इंदौर
औषधियों की वहनीय एवं सरल उपलब्धता पर एक सार्थक परिचर्चा की शुरुआत
Paliwalwani
इंदौर : खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला- इंदौर द्वारा राष्ट्रिय मुल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) की राज्य इकाई मध्यप्रदेश स्टेट प्राइस मोनिटरिंग एवं रिसोर्स यूनिट सोसाइटी के तत्वाधान में दिनांक 27/10/2021 को “औषधियों की वहनीय एवं सरल उपलब्धता” पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अभय अरविन्द बेड़ेकर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी इंदौर, द्वारा की गयी. कार्यक्रम में डॉ सतीश जोशी, उपाध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मध्य प्रदेश, श्री राजीव सिंघल, सचिव आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट, श्री हिमांशु शाह, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश स्माल स्केल ड्रग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन एवं खेरची एवं थोक औषधि विक्रेताओ के साथ साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी भी सम्मिलित थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फार्मा जगत से जुड़े विभिन्न स्टेक होल्डर्स को एक मंच पर लाकर एक सार्थक परिचर्चा की शुरुआत करना था जिससे आमजन को सुलभ एवं वहनीय औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाकर उन्हें सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाए कैसे उपलब्ध कराई जा सके, इस और प्रयास किये जा सके. कार्यक्रम के दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ अभय अरविन्द बेड़ेकर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, जिला- इंदौर ने वहनीय एवं सुलभ औषधियों की उपलब्धता की वर्तमान समय में आवश्यकता के महत्व से अवगत कराया एवं श्रीमान जिलाधीश महोदय के मार्गदर्शन में कोरोना काल के समय दवाइयों की सुलभ उपलब्धता के लिए उठाये गए प्रयासों से भी अवगत कराया. साथ ही उपस्थित सभी औषधि निर्माताओ, औषधि विक्रेताओ को कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा किये गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा भी सस्ती एवं सुलभ दवाइयों की उपलब्धता के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये गए.