इंदौर
श्री गोपाल पुरोहित का निधन-आज शवयात्रा निकलेगी
पालीवाल वाणी ब्यूरइंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पालीवाल उत्सव कमेठी के अध्यक्ष श्री उमेश पुरोहित कि पूज्जनीय पिताजी श्री गाोपाल आत्मज जालूराम जी पुरोहित (ग्राम. जावद) का आज दुःखद श्रीजी शरण हो गया। आपकी अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे निवास स्थान 172, तिलक पथ (मल्हार अश्राम गेट के समाने) से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी। जहां अंतिम दाह संस्कार होगा।
श्री गोपाल जी पुरोहित के निधन पर समाज में शोक की लहर छा गई। वही कई समाजसेवी एवं संगठनों ने श्रद्वाजंलि दी।
www.Paliwalwani.com
www.Paliwalsamaj44.com