इंदौर

पालीवाल वाणी का निवेदन

Sunil Paliwal
 पालीवाल वाणी का निवेदन
पालीवाल वाणी का निवेदन

।। पालीवाल वाणी का निवेदन ।।
जय चारभुजा री सा
सम्मानिय सदस्यों से आग्रह है कि आप सभी हमारे महत्वपूर्ण ग्रुप के सदस्य है। लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कुछ सदस्य बार-बार ग्रुप के नियमों को उल्लघंन करते हुए। बिना मतलब के फोटो पोस्ट करना, चुटकुले, विडियों भेंजकर अन्य सदस्यों की नजर में अपनी किमत कम कर रहे है। ऐसे सदस्यों से में व्यक्तिगत अंतिम बार निवेदन कर रहा हुं कि फालतु की बातों पर समय बर्बाद ना करते हुए, पालीवाल, मेनारिया एवं ब्राह्मण समाज के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण समाजहित से जूडे हुए समाचार का ही प्रचार करें। जिसकों इन बातों से कोई लेना-देना नहीं हैं वे तुरंत ग्रुप से हट जाएं ताकि जो प्रतिक्षा कर रहे है उन्होंने मौका देकर समाज की गतिविधियों से जोड़ा जा सके।
नोट- पालीवाल वाणी आनलाईन आपकी खबरों का स्वागत करता है। आपके आर्शीवाद से पालीवाल वाणी सभी खबरों का निःशुल्क प्रकाशन कर आपकी खबरों का प्रमुखता से प्रचार-प्रसार करता है। आशा है कि आपका निःशुल्क सहयोग पूर्व के भांति मिलता रहेगा।
धन्यवाद...

सुनील पालीवाल-संपादक
पालीवाल वाणी समाचार पत्र एवं Whatsapp ग्रुप एडमिन
इंदौर, मध्यपद्रेश

Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे... Sunil Paliwal-Indore M.P. Email- paliwalwani2@gmail.com 09977952406-09827052406- Whatsapp no- 09039752406 पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ... पालीवाल वाणी की नई पेशकश न्यूज रोज अपटेड

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News