इंदौर

पंडित अंकित त्रिवेदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

पालीवाल वाणी ब्यूर
पंडित अंकित त्रिवेदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
पंडित अंकित त्रिवेदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

इंदौर। पालीवाल समाज के उभरते हुए युवा समाजसेवी श्री विशाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि युवादिलों की धड़कन, हमारे प्रेरणास्त्रोत, दबंग समाजसेवी पंड़ित अंकित त्रिवेदी ने नेत्रहीन विद्यालय किला मैदान वीआईपी रोड इंदौर पर नेत्रहीन छात्रों के साथ मिलकर केक काट कर धूमधाम से जन्मदिन का जश्न मनाया। इस अवसर पर बच्चों को कई उपहार दिये विशेष कर उन्हें उपहार स्वरुप क्रिकेट किट भेंट की तो सभी बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए पंडित अंकित त्रिवेदी को हार्दिैक बधाई दी। भावपूर्ण आयोजन में गुटकेश्वर मंडल की संस्थापक ममतामय माँ अन्नपूर्णा जी त्रिवेदी, मिथिलेश त्रिवेदी, खुशाल पुरोहित, शिवानी पुरोहित, चेतना दीदी, नरेंद्र बुडाना, निर्मला पुरोहित, गौरव तिवारी सहित सभी मंडल सदस्यांे का विशेष आभार प्रकट किया। पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह की ओर से भी पंडित अंकित त्रिवेदी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी। गुटकेश्वर महादेव ग्रुप हमेशा मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर इसी प्रकार सत्कर्म कार्य एवं जन्मोत्सव मनाते रहे। 

स्नेहिल आभार माना

श्री विशाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि पंडित अंकित त्रिवेदी ने जन्मदिवस में पधारे सर्वश्री विकास अवस्थी, बंटी शर्मा, संदीप दुबे, रत्नेश मेंदोला, मनीष जोशी, प्रदीप यादव, शक्ति भोसले, दक्ष दवे, राहुल यादव, राहुल जायसवाल को धन्यवाद देते हुए शहर में विभिन्न संगठनों में चाणक्य सेना, विशाल पालीवाल, शिवम् युवराज मित्रमंडल, योगेश साहू मित्र मंडल, श्री गुटकेश्वर महादेव भक्त मंडल एवं पालीवाल वाणी समाचार पत्र, युवा साथी, वरिष्ठ समाजसेवी, सामाजिक राजनीतिक संगठनों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी सदैव स्नेह बनाएं रखना। 

विभिन्न संगठनों ने दी शुभकामनाएं...

सर्वश्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष जसराज मेहता, मेनारिया महिला मंडल इंदौर, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष मुकेश जोशी एवं समस्त पदाधिकारी साथीगण, पालीवाल वाणी समुह, श्री मामादेव जी मित्र मंड़ल, श्री पालीवाल मेवाड मंडल भोपाल, मेनारिया ब्राह्मण समाज, पालीवाल संस्था, पालीवाल समाज कोणावटी चैराई, राज., मेनारिया ब्राह्मण समाज महिला मंड़ल इंदौर, पालीवाल ब्राह्मण नवयुवक मंड़ल, मरूधरा के मोती, जय श्री परशुराम, ब्रह्म शक्ति नवयुवक मंडल, सांई ज्योति फाउंडेशन, श्री शिव भक्त रामायण मंडल, बालक बागोरा मित्र मंड़ल, संस्था युवा, संस्था मेंवाड़ ग्रुप से राधेश्याम व्यास, जगदीश व्यास (महाराज), श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप, रामयाण भजन मंडल, पालीवाल मैत्री प्रयास, बागोरा ग्रुप, श्री चारभुजा टेंट हाऊस, चारभुजा सेवा मंडल, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, मुसाखेडी के राजा, पालीवाल राजनीति, हिन्दु वीर, वंदे मातरम् ग्रुप मेंवाड, विप्र फाउंडेशन वल्भनगर, पालीवाल सौशल ग्रुप, वंदे मातरम् ग्रुप, पालीवाल मित्र मंडल, मेवाड महासंघ, संस्था मेंवाड, लक्ष्मीबाई मंडल विधान सभा क्रमांक 1, बीजेपी लोकसभा चिŸाौडगढ, स्मार्ट रूडेडा, जागृत हिन्दु संगठन, श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल, पालीवाल बंधु, श्री चारभुजा भक्त मंडल, मां सर्वशक्तिमान भजन मंडल, छप्पन इंदौरी फैन्स क्लब, हमारा ब्राह्मण परिवार, पालीवाल समाज गुजरात, ब्राह्मण विकास परिषद, मेंवाड के महाराणा, भेरूनाथ मानस मंडल, हेप्पी ग्रुप, जय श्री परशुराम सेना, जय श्री कृष्णा, राधे कृष्णा, ब्रह्म शक्ति संगठन, परशुराम ग्रुप, पालीवाल ब्राह्मण समाज, ब्रह्मण एकता मंच, मेंवाड पालीवाल समाज, संजय शुक्ला मित्र मंडल।

मीडिया सेंटर

पालीवाल वाणी, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा, हल्दी घाटी प्रेस क्लब, राजसमंद टाइम्स, मेनारिया संदेश, नवदुर्गा मीडिया, खबरें तेज रफतार से, सिंघम पत्रिका न्यूज, पालीवाल न्यूज, मारो राजस्थान, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल न्यूज, पालीवाल किरण, पालीवाल कम्यूनिकेशन, पालीवाल दिशा, परशुराम संदेश, एमपी समाचार टाइम्स, संवाददाता मध्यप्रदेश, ग्रामीण अंचल खबरें, परशुराम संदेश, ऊँकारेश्वर न्यूज, इंदौर मेरी पहचान, इंदौर न्यूज, एसआर न्यूज रिर्पोटर मध्यप्रदेश की ओर से श्री रितिक भरत दवे को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News