इंदौर

मेनारिया समाज द्वारा छात्र-छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

Sonali Joshi
मेनारिया समाज द्वारा छात्र-छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया
मेनारिया समाज द्वारा छात्र-छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

श्री मेनारिया ब्राम्हण समाज (52 श्रेणी) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2015-16 में उत्तीर्ण प्रतिभावान छात्र-छात्राओ का सम्मान समारोह दिनाक 4 दिसम्बर 2016 को समाज भवन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत समाज की प्रतिभाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व कापियां भेंट कर किया गया। आयोजन में समाज के कई बालक-बालिकाओं ने अपने नृत्य, संगीत, कविता पाठ व अन्य विधाओं की प्रस्तुति द्वारा समाजजनो का मन मोह लिया। विशेषकर सुश्री तेजस्वी मेहता ने समाज पर अति सुंदर कविता का पाठ किया तथा कु. वंशिका जोशी, कु. यशश्री मेहता, कु. गुनगुन जोशी, कु. रिया मेहता, कु. यति जोशी, कु. लक्षिता पाणेरी, प्रद्युम्न मेहता, लवांश जोशी आदि ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी व कु. शिया जोशी द्वारा जुडो कराते का प्रदर्शन किया गया। आयोजन में सभी अतिथियों हेतु स्नेह भोज की भी व्यवस्था भी रखी गयी थी जिसमे सभी अतिथियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सहभागिता हेतु समाज से आग्रह

समाज अध्यक्ष श्री जसराज जी मेहता द्वारा समाज को उद्धबोधित किया गया जिसमें समाज का शैक्षणिक विकास करके यथासंभव समाज का स्कूल खोलने के प्रयास पर बल दिया व आगामी प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम को और भव्य रूप से सम्पन करने का आश्वाशन दिया गया साथ ही दिनांक 25 दिसम्बर को भाटोली में अखिल भारतीय मेनारिया न्यास द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सहभागिता हेतु समाज से आग्रह किया।

कार्यक्रम में समाज कार्यकारिणी के सम्माननीय पदाधिकारी श्री जसराज जी मेहता, श्री रूपलाल जी जोशी, श्री गणपतलाल जी मेहता, श्री लोकेश जी मेहता, श्री अनिल जी पुरोहित, श्री शिवप्रसाद जी मेहता, श्री उदयलाल जी मेहता, श्री ओम जी पानेरी आदि के मार्गदर्शन में नवयुवक मंडल के श्री प्रकाश जोशी, श्री अनिल जी जोशी, श्री रामेश्वर जी जोशी, श्री प्रकाश जी मेहता, श्री राजेश जी जोशी, श्री राजेश जी शर्मा, श्री सुरेश जी मेहता, श्री अशोक जी पानेरी, श्री विनोद जी मेहता, श्री विपिन जी जोशी, श्री योगेश जी मेहता, श्री सुमित जी मेहता, श्री राहुल जी व्यास, श्री निर्मल जी जोशी, श्री पारस जी जोशी, श्री विवेक जी व्यास, श्री घनश्याम जी जोशी, श्री कुंदन जी जोशी, श्री चन्द्रकान्त जी पाणेरी, श्री सूर्यांश जी जोशी, श्री विष्णु जी मेहता, तथा श्री सूरज जोशी आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्था सम्भालकर आयोजन को मूर्त रूप प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री लोकेश जी मेहता द्वारा किया गया तथा आभार श्री सुरज जोशी द्वारा माना गया। महिला मण्डल पदाधिकारियो में अध्यक्ष-श्रीमती विमला राजाराम जी जोशी, उपाध्यक्ष-श्रीमती रामी मांगीलालजी जोशी, मंत्री- श्रीमती सोनाली सूरज जी जोशी, कोषाध्यक्ष- श्रीमती ममता महेंद्र जी पुरोहित, उत्सव मंत्री- श्रीमती योगिता अनिल जी पुरोहित आदि तथा समस्त कार्यकारिणी सदस्यो में श्रीमती विद्या योगेश जी मेहता, श्रीमती रेखा राजेश जी शर्मा, श्रीमती अर्चना ओम जी पाणेरी, श्रीमती स्मिता विनोद जी मेहता, श्रीमती ज्योति अशोक जी पाणेरी, श्रीमती सुमित्रा भंवरलाल जी जोशी, श्रीमति ममता जी पाणेरी, श्रीमती कमला ओंकारलाल जी जोशी, श्रीमती गीता सोहनलाल जी मेहता, श्रीमती ममता योगेश जी मेहता आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News