इंदौर

पालीवाल समाज की आज साधारण सभा आयोजित

Sunil Paliwal
पालीवाल  समाज की आज साधारण सभा आयोजित
पालीवाल समाज की आज साधारण सभा आयोजित

✍? इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी (रजि.), इंदौर के समस्त सदस्यों को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 23 अक्टुबंर 2016 को साधारण सभा दोपहर 12.30 बजे संस्था के पंजीकृत भवन 42, जूना तुकोगंज, पालीवाल ब्राह्मण समाज धर्मशाला, (श्री चारभुजानाथ मंदिर) इंदौर पर आयोजित की जा रही है। सभा में पंजीकृत सदस्य साधारण सभा में सादर आमंत्रित है। नियत समय पर गणपुर्ति नहीं है तो बैठक स्थागित कर उसी स्थान पर आधे घंटे विलंब से बैठक पुनः प्रारंभ की जावेगी। सभी सदस्यों से पालीवाल वाणी विशेष अनुरोध करती है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साधारण में भी समाजहित के मुद्वों पर अपने-अपने विचार व्यक्त कर समाज की जनभागीदारी का निर्वाह कर निर्वाचित कार्यकारिणी का मजबूती से साथ दे। आपके आने से समाज मजबूत होेगा। कोई भी विवादित मुद्वों पर जब तक विवाद न करें तब तक आपको किसी विषय की पूर्ण जानकारी न हो। निर्वाचित कार्यकारिणी की संभवता अंतिम साधारण सभा की बैठक है। अति महत्वपूर्ण विषयों पर तर्क वितर्क जरूरी है। लेकिन हो हल्ला करने से किसी भी सदस्य को कोई लाभ नहीं मिलने वाला इसलिए साधारण सभा में मौजूद अन्य गणमान्य सदस्यों को की मर्यादा का ध्यान रखना भी आपका कर्तव्य है। अतः विवाद होते रहते है यही मानव का जीवन है लेकिन साधारण सभा में शांति का माहौल बनाकर पालीवाल ब्राह्मण समाज के सदस्य होने का परिचय भी दिजिए। पुनः निवेदन है कि आज आपका 2 घंटे कर अपना अमूल्य समय समाज को देकर समाज विकास, समाज उत्थान, समाज प्रगति में अपना योगदान अवश्य दिजिए।

नोटः- किसी कारणवंश किसी सदस्य को डाक द्वारा सूचना नहीं मिली हो तो आप इसे भी सूचना समझकर अवश्य पधारें।

 पालीवाल वाणी ब्यूरों से सुनील पालीवाल

?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे... Sunil Paliwal-Indore M.P. Email- paliwalwani2@gmail.com 09977952406-09827052406- Whatsapp no- 09039752406 *पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News