इंदौर
श्री सुरेश जोशी ने तैराकी में हासिल किया पहला स्थान
Suresh Daveइंदौर। अहमदाबाद में आयोजित आॅल इंडिया सिविल सर्विस स्वीमिंग व डाईविंग प्रतियोगिता में पालीवाल समाज के गौरव इंदौर के सुरेश राधाकिशन जोशी (बिजलाई) ने तीन मीटर स्पिंग बोर्ड में पहला स्थान हासिल करने में सफलता मिली। श्री समीर हरदास हाई बोर्ड में व सरिता हरदास एक मीटर ओर तीन मीटर स्पिं्रग बोर्ड में प्रथम रहे।
पालीवाल समाज को गौरान्वित करने पर हार्दिक बधाई
श्री सुरेश जोशी को पालीवाल समाज 24 श्रेणी, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, कटट्र हिन्दु ग्रुप तरूण महाराज, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल दिशा, मेनारिया संदेश, परशुराम संदेश परिवार, मेनारिया ब्राह्मण समाज ग्रुप, शेखर बागोरा (प्रभात किरण), राष्ट्रीय तैराक रमेश व्यास, भाजपा नेता दिनेश जोशी, टीकम जोशी, राजु जोशी, दिनेश जोशी (भास्कर), ओम व्यास (अग्रिबाण), पालीवाल वाणी से सुनील पालीवाल, पालीवाल समाज 44 ग्रुप, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के अध्यक्ष भुरालाल व्यास, भवन मंत्री देवकिशन पुरोहित, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, उत्सवमंत्री सोहन पुरोहित, सहमंत्री श्याम दवे, शिक्षामंत्री अनिल दवे, कार्यकारिणी सदस्य पूर्णाशंकर पुरोहित, देवीलाल जोशी, गोपीलाल व्यास, लेहरू बागोरा, भैरूलाल जोशी, अनिल बागोरा, महेश जोशी, संस्था ब्राह्मण परिवार, पुरूषोत्तम बागोरा, मदन बागोरा एवं लक्ष्मीनारायण बागोरा, लक्ष्मीनारायण जोशी, पालीवाल न्यूज, पालीवाल संस्था, संस्था युवा, बालक बागोरा मित्र मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, मां सर्वशक्ति भजन मंड़ल, संस्था शिखर, मेनारिया युवा, संस्था मेवाड़, मां चित्रलेखा ग्रुप, पालीवाल समाज कर्णावती चैराई, पालीवाल समाज गुजरात, आदि ने पालीवाल समाज को गौरान्वित करने पर हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
पालीवाल वाणी ब्यूरों से सुरेश दवे ✍