इंदौर
श्री उत्तम स्वामी जी ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित कलमकारों का अभिनंदन किया
Mahesh Joshi
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी, एवं संस्था दवे ग्रुप के संस्थापक श्री भोलीराम जी दवे (बामन टुकड़ा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रेस क्लब के नवािनर्वाचित कलमकारों का 13 अगस्त को शाम 7 बजे श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल समाज भवन में रिमझिम फुव्हारों के बीच माननीय प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों के सम्मान में स्नेह भोज का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशेष मुख्य अतिथि श्री उत्तम स्वामी जी का गुरू वंदन दवे परिवार के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भोलीराम ने किया। इसी क्रम में निर्वाचित प्रेस क्लब के सम्मानिय सदस्यों एवं पालीवाल गौरव, पालीवाल वाणी, पालीवाल सखी, श्री राम जीम, संस्था युवा के आयोजनकर्ताओं की ओर से श्री स्वामी जी का पुष्पमालाओं एवं श्रीफल, शाल ओढ़कर से अभिनंदन, प्रतिक चिन्ह प्रदान कर आशीर्वाद लिया।
प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित कलमकारों का अभिनंदन
प्रेस क्लब के नवािनर्वाचित कलमकारों का सर्वश्री अध्यक्ष अरविंद तिवारी, उपाध्यक्ष संजय जोशी, महासचिव नवनीत शुक्ला, सचिव हेमंत शर्मा, कोषध्यक्ष दिपक कर्दम, कार्यकारिणी सदस्य संजय त्रिपाठी, विजय गुंजाल, अजय भट्, राहुल वाविकर, रजनी खेतान का स्वागत, वंदन, सत्कार विशेष मुख्य अतिथि श्री उत्तम स्वामी जी के करकमलों द्वारा प्रतिक चिन्ह से सम्मानित कर किया।
मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.के. शुक्ला का समाज की ओर कोषमंत्री श्री रेवाशंकर पुरोहित, भंडार मंत्री मदन बागोरा, एव्डवोकेट मोहन बागोरा, जगदीश पुरोहित, पुरूषोत्तम दवे, आनंदी दवे, सुधीर दवे, पुखराज दवे, कैलाश दवे, अनिल बागोरा, महेश जोशी, बालकृष्ण बागोरा, हुकुम जोशी, प्रेमनारायण जोशी, पवन जोशी, पुष्पेन्द्र पालीवाल, आदि ने स्वागत कर प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
श्री बागोरा एवं सिंह का अभिनंदन
आयोजनकर्ताओं की ओर से महिला कबड्डीटीम के राष्ट्रीय परिक्षक श्री मनोज रामचंद्र बागोरा (सुंदरचा) , द्वारकाधीश कालोनी के अध्यक्ष प्रेमशंकर बागोरा एवं श्री विजय सिंह, धर्मेन्द्र गुर्जर का सम्मान मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.के. शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा को गौराविन्त करने के लिए सर्वश्री पूर्व विधायक अश्विन जोशी, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष मुकेश जोशी, नारायण जोशी (दादा), संजय शुक्ला, गोलु शुक्ला, कमलेश खंडेलवाल, चंगीराम यादव (पार्षद), दिनेश पालीवाल, निरज त्रिवेदी (श्रीराम जीम), सुनील जोशी, लक्की अवस्थी, संस्कार सेवा समिति से रामचंद्र दवे, राजेन्द पुरोहित, ईश्वर जोशी, सुरेश दवे, पुरूषोत्तम बागोरा (बालक), सुनील पालीवाल, ललित पुरोहित, शंकर जोशी (विरधोलिया), संजय दुबे, शेखर बागोरा, दिनेश जोशी, प्रवीण जोशी, अखिलेश जोशी, वंदना जोशी, मंयक बागोरा, विनोद जोशी, योगेश जोशी, सुनील जोशी, राकेश जोशी, दिनेश जोशी (दिग्गज), विनोद जोशी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन मध्यप्रदेश लघु वेतन भोगी कर्मचारी के सचिव श्री जितेन्द्र तोमर, कार्यकारिणी सदस्य श्री पुरूषोत्तम बागोरा (बालक) ने किया। आभार पालीवाल गौरव, पालीवाल वाणी, पालीवाल सखी, श्री राम जीम, संस्था युवा, एवं संस्था दवे परिवार से पुरूषोत्तम दवे, सुरेश दवे, पुखराज दवे ने माना।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से महेश जोशी, पुलकित पुरोहित ✍
?फोटो ग्राफर:-श्री ललित पुरोहित
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?