इंदौर
उघोगपति श्री राधेश्याम पुरोहित ने भावना पालीवाल का किया सम्मान
नरेन्द्र बागोराइंदौर। राजस्थान सरकार बाल कल्याण समिति राजसमंद सदस्य भावना पालीवाल तीन दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे के दौरान विभिन्न शहरों में भ्रमण करती हुई समाज के आयोजन समारोह में पहुंची, जहां भव्य स्वागत सत्कार कर सम्मानित किया। श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज के उघोगपति एवं भामाशाह श्री राधेश्याम पुरोहित के निवास स्थान भी पहुंची। भावना पालीवाल का पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप सहित विभिन्न संगठनों ने गुलदस्ता, उपरणा भेंट कर स्वागत कर परिजनों की ओर सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह में सर्वश्री राधेश्याम जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित, अनिल बागोरा, महेश जोशी, विवेक जोशी, अशोक सिलोरा, शंकर जोशी (विरधोलिया), नितेश दवे, दिनेश जोशी सहित कई समाजजन भी मौजूद थे।
* भावना पालीवाल का स्वागत करते हुए उघोगपति श्री राधेश्याम पुरोहित एवं परिजन
* भावना पालीवाल के साथ ग्रुप सदस्य चर्चा एवं नाश्ता करते हुए -फोटो-महेश जोशी
पालीवाल वाणी ब्यूरो-नरेन्द्र बागोरा
पालीवाल वाणी समाचार पत्र -Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
Whatsapp no- 09039752406
#?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...