इंदौर
भव्य भजन संध्या एवं फाग महोत्सव की आज मचेगी धूम
पुलकित पुरोहितइंदौर। श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के मार्गदर्शक एवं संयोजक श्री संतोष जोशी (संटु), आयोजक श्री रोनक पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर धर्म रक्षा-राष्ट्र रक्षा के संकल्प को भजन सम्राट श्री कृष्णा गौतम, पालीवाल समाज के भजन सम्राट श्री कपिल पुरोहित भव्य भजन संध्या एवं फाग महोत्सव में अपनी स्वर लहरी से भजन गाकर धूम मचाऐगे। भव्य भजन संध्या एवं फाग महोत्सव का आयोजन आज दिनांक 18 मार्च 2018 को रात्रि 7 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन स्थल अशोक नगर, 60 फिट रोड, सेंट गिरी स्कुल के पीछे, साई मंदिर के आगे इंदौर, मध्यप्रदेश पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमे आप सभी सपरिवार व अपने इष्टमित्रों सहित सादर आमंत्रित है।
विशेष होगा फाग महोत्सव
चर्चा में कार्यक्रम के संयोजक श्री संतोष जोशी (संटु), आयोजक श्री रोनक पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि भजन संध्या के बीच फाग महोत्सव विशेष रूप से मनाया जाएगा। आयोजन में पंडित अनिल शर्मा (गुरूजी), बाल व्यास प्रशांत जी, संरक्षक पंड़ित योगेन्द्र महंत, कैलाश पालीवाल, राजेश पुरोहित, शेखर बागोरा, सुखदेव जोशी, आयोजक समिति, सम्मानिय मीडिया प्रभारी, युवा शक्ति, युवा साथीगण सहित कई विशेष अतिथि भी मौजूद रहेगें। श्री राजेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी।
भव्य भजन संध्या एवं फाग महोत्सव
दिनांक 17 मार्च 2018 शनिवार
शाम 7 बजे से
कार्यक्रम स्थल :- अशोक नगर, 60 फिट रोड, सेंट गिरी स्कुल के पीछे, साई मंदिर के आगे इंदौर, मध्यप्रदेश
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
पालीवाल वाणी ब्यूरो-पुलकित पुरोहित
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
Whatsapp no- 09039752406
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...