इंदौर
मेहंदीपुर बालाजी पैदल यात्री दल का भव्य स्वागत
Anil bagoraइंदौर। मेहंदीपुर बालाजी के लिए श्री मोहन पाटीदार (पहलवान) के नेतृत्व में पैदल यात्री दल दिनांक 12 को खजराना से रवाना हुआ। जिसका भव्य स्वागत पालीवाल समाज के सर्वश्री प्रेम बागोरा, मनोज बागोरा के नेतृत्व में भूसामंडी निराला हनुमान मंदिर पर हुआ। इस अवसर पर युवा समाजसेवी पत्रकार हरीश बागोरा, हीरालाल पाटीदार, ऋषभ बागोरा सहित कई भक्तगण मौजूद थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...