इंदौर

भारतीय किसान संघ इंदौर आज काले कानुन का विरोध करेगा

Anil Bagora
भारतीय किसान संघ इंदौर आज काले कानुन का विरोध करेगा
भारतीय किसान संघ इंदौर आज काले कानुन का विरोध करेगा

इंदौर। भारतीय किसान संघ इंदौर महानगर अध्यक्ष अनिल पुरोहित (बाला दा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि काले कानुन ओर काले विधेयक में किसान विरोधी उक्त बिंदुओं को समाप्त करने को लेकर भारतीय किसान संघ आज दिनांक 9 मई को सुबह 10 बजे सभी किसान बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या मे गांधी हॉल, कमिश्नर कार्यालय इंदौर पर ज्ञापन देने सभी किसान भाईयों को एकत्रित होकर ज्ञापन देकर किसान शक्ति का परिचय देना है। ज्ञापन का विषय नगर तथा ग्राम निवेश अधिनयम (जो भूमि के अधिग्रहण से सम्बंधित है ) में जो किसान विरोधी संशोधन किये गये है, तथा उपजाऊ कृषि भूमि का औद्योगीकरण किया जा रहा है। सभी किसान बंधुओं को एकजुट होकर इसके विरोध स्वरूप कमिश्नर महो. को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान महो. के नाम ज्ञापन भेंट करना है। ज्ञापन के समय जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री राजेन्द्र पाटीदार, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख धर्मेन्द्र चौधरी, इंदौर महानगर प्रचार प्रमुख दिलिप मुक्ती, महु तहसील अध्यक्ष मोहन पांडे, हातोद तहसील अध्यक्ष घनश्याम सेठ, सांवेर तहसील अध्यक्ष महेश राठौर, देपालपुर मंत्री दिनेश नागर आदि मौजूद रहेगे। उक्त जानकारी भारतीय किसान संघ इंदौर महानगर अध्यक्ष अनिल पुरोहित (बाला दा) 09302523045 , जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख धर्मेन्द्र चौधरी ने दी।

*किसान बन्धुओं के लिये विशेष सूचना 
*भारतीय किसान संघ इंदौर आज काले कानुन का विरोध करेगा
पालीवाल वाणी ब्यूरो-अनिल बागोरा ✍

www.paliwalwani.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
*पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News