Breaking News
39 साल की भाभीजी के पति को लोगों ने किया ट्रोल, तो झल्ला उठीं अभिनेत्री, बोलीं- दो तलाक हुए तो क्या, मैं भी तो... इंदौर के मिल मजदूरों के लिए खुशखबरी : 16 साल का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन मिलेंगे 425 करोड़ रुपए Sam Bahadur movie Star Cast : ‘सैम बहादुर’ के लिए विक्की कौशल ने लिए करोड़ों, फातिमा सना शेख को मिली महज इतनी फीस काल भैरव जयंती विशेष : कब है काल भैरव जयंती?, जानें तिथि, महत्व, कैसे प्रकट हुआ भगवान शिव का ये रौद्र रूप, काल भैरव कथा 2024 राशिफल : बृहस्पति होंगे मार्गी, इन तीन राशियों के लिए जबरदस्त होगा नया साल, चमक उठेगी किस्मत
Friday, 01 December 2023

देश-विदेश

Twitter पर पोस्ट कर पाएंगे दो घंटे का वीडियो : एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान

20 May 2023 10:21 AM Paliwalwani
ट्विटर,twitter,घोषणा,प्लेटफॉर्म,वीडियो,ट्वीट,फीचर्स,कंपनी,मैसेज,अपलोड,यूजर्स,अकाउंट,सब्सक्राइबर,लिंडा,पाएंगे,able,post,two,hour,video,elon,musk,made,big,announcement

एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। अब Twitter पर 2 घंटे का वीडियो अपलोड किया जा सकेगा। मस्क ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। एलन ने जब से ट्विटर खरीदा है, तब से इस प्लेटफॉर्म पर लगातार नए फीचर्स लाए जा रहे हैं। कंपनी ने अपनी कई सुविधाओं को पेड कर दिया है। यूजर्स को अब अपने ट्विटर अकाउंट के लिए ब्लू टिक पाने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। इसके अलावा, Twitter Blue सब्सक्राइबर को और भी कई सुविधाएं मिलती हैं। अब कंपनी ने उनके लिए एक और नई घोषणा कर दी है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।

Twitter के नए CEO की घोषणा

Twitter की नई CEO हाल में एलन मस्क ने Twitter के नए CEO की घोषणा भी की थी। उन्होंने अब लिंडा याकारिनो को Twitter का नया CEO बना दिया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट की सीईओ बनने के बाद लिंडा ने अपना पहले ट्वीट में एलन मस्क को धन्यवाद दिया और लिखा, “थैंक्यू एलन मस्क! एक बेहतर भविष्य के लिए मैं आपके विजन से लंबे समय से प्रेरित हूं। मैं इस विजन को ट्विटर पर लाने और मिलकर इस बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ट्विटर के लिए आया DM फीचर कंपनी ने अभी प्लेटफॉर्म के लिए डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर को रोल आउट किया था। इसके जरिए यूजर अब ट्विटर पर सीधा मैसेज भेज सकेंगे और सभी मैसेज एन्क्रिप्टेड होंगे। यानी कि इन मैसेज को कोई भी डिकोड नहीं कर पाएगा। इससे यूजर्स आसानी से कम्युनिकेट कर पाएंगे।

Elon Musk की नई घोषणा 

Elon Musk ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है ‘ट्विटर ब्लू वेरिफाइड सबस्क्राइबर अब दो घंटे का वीडियो (8 GB) अपलोड कर सकते हैं।’ मस्क के ट्वीट से साफ है कि 2 घंटे या 8जीबी के वीडियो अपलोड करने की सुविधा सिर्फ ट्विटर ब्लू सबस्क्राइबर के लिए है। इसका मतलब है कि इसके लिए भी यूजर्स को पैसे देकर ब्लू सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। उसके बाद ही वे 2 घंटे का लंबा वीडियो पोस्ट कर पाएंगे।

मस्क का यह अहम कदम ब्लू सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ाने में मदद करेगा। बता दें ट्विटर ब्लू वेरिफाइड की घोषणा के दौरान एलन मस्क ने कहा था कि ब्लू सब्सक्राइबर को कुछ खास फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, तब शायद ही किसी ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 2 घंटे का विडियो पोस्ट करने जैसे फीचर की उम्मीद की होगी। हालांकि, अब ऐसा करना मुमकिन होगा। हटाए जाएंगे इनएक्टिव अकाउंट हाल में कंपनी ने कई नए फीचर्स की घोषणा की है। ट्विटर पर जुड़ने वाले फीचर्स को देखें, तो ऐसा लग रहा है जैसे मस्क इस प्लेटफॉर्म को व्हाट्सऐप और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म के विकल्प के तौर पर लाने की तैयारी में है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News