गुजरात

अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन का 17 नवंबर से भावनगर में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन

Jignesh Paliwal-Sanjay Paliwal... ✍
अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन का 17 नवंबर से भावनगर में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन
अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन का 17 नवंबर से भावनगर में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन

भावनगर। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 17 एवं 18 नवंबर 2018 को (दो दिवसीय) गुजरात -भावनगर में भाग लेने के लिए अधिवेशन में समस्त पालीवाल ब्राह्मण बंधु सादर आमंत्रित है। कृपया अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने की अपील संगठन के द्वारा की गई।

? पालीवाल युवा सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली सम्मानित होने से छूट ना पाए

सुचना :- यदि आप स्वयं या आपका कोई परिचित, या आपका कोई रिश्तेदार-युवा प्रतिभा-जिसने किसी भी क्षेत्र में विशेष योग्यता हासिल की हो उनकी संपूर्ण जानकारी एवं उपलब्धियों का विवरण बायोडाटा समेत कृपया Paliwal-young @ gmail-com पर शीघ्र से शीघ्र भिजवाने का कष्ट करें। और इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक प्रचारित प्रसारित करें। ताकि हर प्रतिभाशाली युवा तक यह संदेश पहुंच सके और हमें अधिक से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो सकें ताकि कोई भी प्रतिभाशाली पालीवाल युवा इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने से ना छूट पाए। यहां पर यह बताना चाहूंगा की उपलब्धि किसी भी क्षेत्र में हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में, व्यवसाय के क्षेत्र में, खेलकूद के क्षेत्र में, संस्कृति के क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में, राजनीति के क्षेत्र में, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में, लेखन के क्षेत्र में, रिसर्च के क्षेत्र में, किसी भी सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में, आदि आदि। कोई विशिष्ट उपलब्धि यदि हमारे किसी युवा साथी ने कम उम्र में हासिल की है तो ऐसी युवा प्रतिभाओं को ढूंढ कर उन्हें सम्मानित करना हमारा लक्ष्य है। और इसमें ’आप सभी का सहयोग अपेक्षित है’। कृपया ज्यादा से ज्यादा पालीवाल प्रतिभावान युवाओं को ढूंढने में हमारी मदद करें और उन्हें भावनगर पहुंचाने के लिए प्रेरित करें ताकि ना सिर्फ हम उन प्रतिभाओं को सम्मानित कर सकें बल्कि उन प्रतिभाओं से समाज के अन्य युवा भी रूबरू हो सकें, उनको देख सकें, उनको सुन सकें, उनसे मिल सकें, उनसे प्रेरणा लेकर समाज के अन्य युवा भी आगे बढ़ सकें। इसी प्रकार जो भी युवा साथी इस सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखना चाहते हैं, कृपया वह भी अपना नाम और विषय - जिस पर वह अपने विचार रखना चाहते हैं, कृपया Paliwal-young @ gmail-com पर शीघ्र अति शीघ्र भिजवाने का कष्ट करें।

? इस राष्ट्रीय युवा सम्मेलन के मुख्य दो मुख्य उद्देश्य हैं :- ?

▪ पालीवाल समाज की युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित करना
▪ युवाओं से संबंधित चार ज्वलंत विषयों पर चर्चा करना
? यह चार मुख्य विषय हैं :- ▪ शिक्षा ▪ स्वरोजगार ▪ संगठन ▪ संस्कार

? कार्यक्रम की रूपरेखा निम्मानुसार रहेगी :-?

▪ 17 नवंबर 2018 दिन शनिवार
▪ शाम 4 से 7 बजे तक
? अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन की आम सभा की बैठक
▪ शाम से रात्रि 9 बजे तक
? युवा प्रतिभाओं का मंच से सम्मान
▪ 18 नवंबर 2018 दिन रविवार
▪ सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक
? नोट :- राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए रजिस्ट्रेशन व आपसी परिचय
▪ 9 बजे से 11 बजे तक
? राष्ट्रीय अधिवेशन का उदघाटन समारोह
▪ सुबह 11 बजे से 12 बजे तक
▪ शिक्षा पर चर्चा
▪ दोपहर 12 से 1 बजे तक
▪ स्वरोजगार’ पर चर्चा
▪ दोपहर 1 से 2 बजे तक स्नेहभोज के दौरान आप में एक दुसरे से परिचय करना
▪ दोपहर 2 से 3 बजे तक
▪ संगठन पर चर्चा
▪ दोपहर 3 से 4 बजे तक
▪ संस्कार पर चर्चा
▪ शाम 4 से 5 बजे के पश्चात् समापन समारोह

? Paliwal-young @ gmail-com संपर्क करें

सुचना :- यदि आप स्वयं या आपका कोई परिचित, या आपका कोई रिश्तेदार-युवा प्रतिभा-जिसने किसी भी क्षेत्र में विशेष योग्यता’ हासिल की हो उनकी संपूर्ण जानकारी एवं उपलब्धियों का विवरण बायोडाटा समेत कृपया शीघ्र से शीघ्र भिजवाने का कष्ट करें।

? हर स्तर से समाज के युवाओं को जोड़ने का हर संभव प्रयास करेंगे

अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित व प्रसारित करेंगे व हर पालीवाल युवक- युवती तक इस संदेश को पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे, हर माध्यम से प्रयास करेंगे। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सब मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से, व्यक्तिगत फोन करके, ईमेल करके, व्यक्तिगत जाकर, सभाएं करके, हर स्तर से समाज के युवाओं को जोड़ने का काम करें, यही सच्ची समाजसेवा ओर समाजहित में सर्वपरि होगा।

? मदद कर संगठन को मजबूत करने का काम करें

अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल पालीवाल ने आगे पालीवाल वाणी को बताया कि संगठन सभी वरिष्ठ जनों से भी अनुरोध करता है कि आपके इस आयोजन में किसी भी प्रकार से मदद कर संगठन को मजबूत करने का काम करें। अधिवेशन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें और स्वयं भी मार्गदर्शन देने के लिए, युवाओं के विचार सुनने के लिए युवाओं को गाइडेंस प्रदान करने के लिए, अधिक से अधिक संख्या में अपने परिवार के साथ...अपने बच्चों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ रिश्तेदारों के बच्चों के साथ, कृपया भावनगर पहुंचने का कष्ट करें। समाज को इसकी बहुत जरूरत है। युवाओं को इसकी बहुत जरूरत है। यदि हमने अगली पीढ़ी को यह सब नहीं दिया तो शायद वरिष्ठजनों की सारी मेहनत वह रंग नहीं ला पाएगी जिसके लिए वह मेहनत कर रहे हैं।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Jignesh Paliwal-Sanjay Paliwal...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News