दिल्ली

कांग्रेस भारत न्याय यात्रा मणिपुर से ही क्यों शुरू होने जा रही

paliwalwani
कांग्रेस भारत न्याय यात्रा मणिपुर से ही क्यों शुरू होने जा रही
कांग्रेस भारत न्याय यात्रा मणिपुर से ही क्यों शुरू होने जा रही

नई दिल्ली : राहुल गांधी 14 जनवरी से मणिपुर मे 6,200 किलोमीटर की भारत न्याय यात्रा शुरू करने जा रहें है. यह 14 राज्यों के 85 जिलों को कवर करेगी और 20 मार्च 2024 को मुंबई में खत्म होगी.

आज यहां इसका खुलासा करते हुए AICC के संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा यात्रा को 14 जनवरी 2024 को इंफाल से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाएंगे. न्याय यात्रा देश के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए होगी.

वेणुगोपाल ने कहा 21 दिसंबर 2023 को कांग्रेस कार्य समिति के सर्वसम्मत प्रस्ताव के बाद कि राहुल गांधी को यात्रा का दूसरा चरण पूर्व से पश्चिम तक करना चाहिए, यह निर्णय लिया गया.

कि उन्हें यात्रा का दूसरा चरण इंफाल से करना चाहिए. मणिपुर को शुरुआती बिंदु के रूप में चुनने के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, राज्य देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और पार्टी मणिपुर के लोगों के घावों को ठीक करने की प्रक्रिया भी शुरू करना चाहती है.

आगे उन्होंने कहा, पहले चरण में गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 12 राज्यों को कवर करते हुए लगभग 4,500 किलोमीटर की यात्रा की, इस बार वह 14 राज्यों को कवर करते हुए 6,200 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस बार यात्रा का माध्यम बस और पैदल यात्रा मार्ग होगा.

यात्रा में शामिल होने वाले राज्यों में मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News