दिल्ली

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आज शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संदेश

Paliwalwani
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आज शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संदेश
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आज शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संदेश

दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार शाम 5 : 00 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. PMO  ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. कोरोना के समय में प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम 9 वां संदेश होगा. मोदी का संबोधन किस मुद्दे पर होगा. ये ट्वीट में स्पष्ट नहीं किया गया है. यहां तक कि प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो की PMO  यूनिट को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि मोदी किन मुद्दों पर बोलेंगे. और जनता को क्या संदेश देगें.

अब तक 8 बार दिया राष्ट्र के नाम संदेश

●  पहला : 19 मार्च 2020-29 मिनट का भाषण, जनता कर्फ्यू की अपील.

●  दूसराः  24 मार्च 2020-29 मिनट का भाषण, 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान.

●  तीसरा : 3 अप्रैल 2020-12 मिनट का वीडियो संदेश, 9 मिनट लाइटें बंद करने की अपील.

●  चौथा : 14 अप्रैल 2020-25 मिनट का भाषण, देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया.

●  पांचवां : 12 मई 2020-33 मिनट का भाषण, आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज.

●  छठवां : 30 जून 2020-17 मिनट का भाषण, अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा.

●  सातवां : 20 अक्टूबर 2020 बिहार में वोटिंग से 8 दिन पहले उन्होंने अपील की- जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.

●  आठवां : 20 अप्रैल 2021-19 मिनट का भाषण, राज्यों से कहा कि देश को लॉकडाउन से बचाना है, सरकारें इसे आखिरी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करें.

खबरें और भी हैं : चाय पर चर्चा : श्री शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे : वाट्सअप पर चल रहीं खबरें फर्जी : गृहमंत्री 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News