दिल्ली

फूटा महंगाई बम : LPG Cylinder के कीमत में हुई 264 रुपये सिलेंडर के दाम बढ़े : दिवाली से पहले आम आदमी की तोड़ी कमर...

Paliwalwani
फूटा महंगाई बम : LPG Cylinder के कीमत में हुई 264 रुपये सिलेंडर के दाम बढ़े : दिवाली से पहले आम आदमी की तोड़ी कमर...
फूटा महंगाई बम : LPG Cylinder के कीमत में हुई 264 रुपये सिलेंडर के दाम बढ़े : दिवाली से पहले आम आदमी की तोड़ी कमर...

नई दिल्ली : LPG Prices 1st Nov : दिवाली से पहले LPG पर महंगाई बम फूटा है. एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की आज भारी बढ़ोतरी की गई है. राहत की बात ये है कि यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में ही हुई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2000 रुपये के पार पहुंच गया है.

इससे पहले यह 1733 रुपये का था. मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा. वहीं कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है. चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है. बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी. वहीं एक अक्टूबर 2021 को केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे. कोलकाता में 926 और चेन्नई में अभी भी 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिल रहा है. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि इस बार एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा.

खाना-पीना काफी महंगा : इससे रेस्टोरेंट (Restaurant) का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा. गौरतलब है कि सब्जियों, सरसों के तेल की आसमान छूती कीमतों से रेस्टोरेंट मालिक (Restaurant Owner’s) पहले से ही काफी परेशान हैं. अब LPG Gas Cylinder (रसोई गैस सिलेंडर) के महंगे होने से उन्हें खाने-पीने के दाम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ सकता है.

100 रुपये से अधिक का नुकसान : गौरतलब है कि LPG Gas Cylinder’s की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना पहले ही जताई जा रही थी. हालांकि तेल कंपनियों (Oil Companies) ने अभी घरेलू गैस (Domestic Gas Cylinder) के दाम न बढ़ाकर कुछ राहत दी है, लेकिन बाद में इन्हें बढ़ाया भी जा सकता है. एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों को कीमत से कम कीमत पर बेचने से होने वाला नुकसान (Under Recovery) अब 100 रुपये प्रति सिलेंडर से अधिक हो गया है. इससे पहले रसोई गैस की कीमतों में आखिरी बढ़ोतरी 6 अक्टूबर 2021 को की गई थी. तब 14.2 किलो के Domestic LPG Cylinder (घरेलू गैस सिलेंडर) के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

LPG

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News