दिल्ली
देशभर में दिवाली से पहले रूलाने लगा प्याज, फिर होगी प्याज पर राजनीति
Paliwalwaniनई दिल्ली :
दिवाली से पहले देशभर में प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं। 27 अक्तूबर को दिल्ली के बाजार में प्याज 90 रुपए किलो बिका और बहुत जल्द प्याज का दाम शतक पार कर जाएगा। ऐसा इसलिए कि हर रोज प्याज 10 से 20 किलो महंगा हो रहा है। दुकानदारों को यह अंदेशा है कि दिल्ली में जल्द ही प्याज की कीमतें 100 रुपए किलो तक पहुंच सकती हैं। दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एक किलो प्याज का भाव 90 किलो तक पहुंच गया। इस महंगाई से दिल्ली वाले परेशान हैं।
प्याज और टमाटर के बिना कोई भी सब्जी अधूरी...
दुकानदारों का कहना है कि मंडी में महंगे खरीददारी के कारण उन्हें महंगा बेचना पड़ रहा है। प्याज में अचानक महंगाई की वजह से बिक्री में काफी कमी आई है। टमाटर की बात करें तो वे भी 50 रुपए किलो हो गया है। दरअसल, प्याज और टमाटर के बिना कोई भी सब्जी अधूरी रहती है। गाजियाबाद में भी प्याज के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं। दामों में आए उछाल से 30 से 40 रुपए प्रति किलो तक प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं। गाजियाबाद में प्याज 70 से 80 रुपए, किलो बिक रहा है। अचानक प्याज के दामों में बढ़ोतरी से आम जनता की जेब पर खासा असर देखने को मिल रहा है। गाजियाबाद मंडी में एक हफ्ते पहले भाव प्याज 30 से 35 रुपए किलो था। वहीं अब 70 से 80 रुपए किलो मिल रहा है। दिवाली का त्योहारी सीजन आने वाला है, ऐसे में प्याज के दामों में बढ़ोतरी, दिवाली की रौनक खराब कर सकती है।