दिल्ली
6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी...! EPF अकाउंट आसानी से चेक कर सकते है अपना बैलेंस
paliwalwani.com
नई दिल्ली. देश के करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 28 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के बाद अब केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही 6.5 करोड़ कर्मचारियों के खाते में ब्याज की रकम डाल सकती है. इसके लिए EPFO को अब सिर्फ वित्त मंत्रालय Finance Ministry की हरी झंड़ी का इंतजार है. ऐसे में माना जा रहा है कि दिवाली से पहले सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिल सकता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने 6.5 करोड़ कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2020-21 का ब्याज अंशधारकों के खाते में जमा करने की तैयारी में है. इसके लिए ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ने ब्याज में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है और रिटायरमेंट फंड मैनेजर ने वित्त मंत्रालय की मंजूरी मांगी है. यहां से हरी झंड़ी मिलते ही कर्मचारियों के खाते में राशि ट्रांसफर होना शुरु हो जाएगी. सेंट्रल बोर्ड ने 8.5% ब्याज देने का फैसला किया है और इसके लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री की मंजूरी मांगी है. जनरल प्रोविडेंट फंड GPF और पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF पर 7.1% ब्याज मिलता है, जबकि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 6.8% का ब्याज मिल रहा है. माना जा रहा है कि जब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के अकाउंट में महंगाई भत्ता आएगा, उसी समय EPFO ब्याज भी अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है.
EPF अकाउंट आसानी से चेक कर सकते है अपना बैलेंस
-
EPFO सब्सक्राइबर 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजकर EPF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
-
इसके लिए “EPFOHO UAN ENG” लिखकर दिए गए मोबाइल नंबर पर भेज दें.
-
SMS मिलने पर ईपीएफओ बदले में आपको पीएफ खाते की शेष राशि की जानकारी भेजेगा.
-
EPFO धारक 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते हैं.
-
इसके लिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर का नंबर पीएफ अकाउंट से रजिस्टर्ड और EPFO मेंबर को UAN, KYC डिटेल्स में लिंक होना चाहिए.
-
ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के बाद, अपने यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login# पर लॉग इन भी अपनी पासबुक देख सकते हैं.
-
ईपीएफओ सदस्य ‘उमंग’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपने खाते की शेष राशि और ईपीएफ विवरण देख सकते हैं.
-
इसके लिए कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर जाएं और पासबुक देखें पर क्लिक करें.
-
कर्मचारी भविष्य निधि में अपनी शेष राशि की जांच करने के लिए, आपको यूएएन दर्ज करना होगा और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा.
-
ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट
-
Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
-
MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
-
Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है
-
इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस
-
यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत
-
क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’