दिल्ली
चीनी खुफिया एजेंसी को रक्षा संबंधी गुप्त जानकारी देने के आरोप में फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा गिरफ्तार
Nandkishore Purohit-Babulal Paliwalनई दिल्ली । दिल्ली के पीतमपुरा निवासी पत्रकार से रक्षा संबंधी गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पीतमपुरा निवासी राजीव शर्मा को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा, ”उसके (राजीव) पास से रक्षा संबंधी कुछ गोपनीय दस्तावेज मिले हैं. इस मामले की जांच जारी है और आगे चलकर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी । फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा को चीनी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक चीनी महिला और उसका नेपाली सहयोगी भी अरेस्ट किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि राजीव को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और अगले दिन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. उसे 6 दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है. उसकी जमानत याचिका पटियाला हाउस अदालत में 22 सितंबर के लिए सूचीबद्ध है। बताया जा रहा इस काम के लिऐ इस पत्रकार के खाते में 40 लाख रूपये चाईना ने अपने एजेंट के माघ्यम से ट्रांसफर किया है ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- Nandkishore Purohit-Babulal Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406