Tuesday, 15 July 2025

दिल्ली

DA Arear : केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है 18 महीने का डीए एरियर...!

Paliwalwani
DA Arear : केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है 18 महीने का डीए एरियर...!
DA Arear : केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है 18 महीने का डीए एरियर...!

केंद्रीय कर्मचारियों  के 18 महीने का डीए एरियर (Dearness Allowance–DA Arear) को लेकर जल्द फैसला हो सकता है. इस बारे में कैबिनेट सेक्रेटरी ने पेंशनर्स और कर्मचारी यूनियन के दबाव से इस मामले पर बातचीत करने के लिए समय दे दिया है.

मीटिंग का समय तय

केंद्र सरकार 18 महीने का डीए एरियर पर चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है. कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ डीए एरियर को लेकर बैठक का समय तय हो चुका है. लेकिन अभी यह तय नहीं है कि सरकार एरियर के पेमेंट के लिए सहमत है या नहीं. मालूम हो कि सरकार पहले भी एक बार इसके लिए मना कर चुकी है.

कब से नहीं मिला पैसा 

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते डीए रोक दिया, फिर जुलाई 2021 से डीए में बढ़ोतरी की गई. केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक 3 किस्तों का बकाया डीआर (DR) नहीं मिला है. इस दौरान डीआर 11 फीसदी है. इस बीच 18 महीने के डीए का कोई पैसा सरकार ने नहीं दिया है. सरकार ने कहा था कि महंगाई भत्ता फ्रीज था. डीए में बढ़ोतरी जुलाई 2021 से शुरू हुई और सरकार अब समय-समय पर डीए में बढ़ोतरी कर रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News