Thursday, 13 November 2025

दिल्ली

CBSE Board Exam 2026 New Rules : 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए CBSE ने लागू किए 7 नए नियम

indoremeripehchan.in
CBSE Board Exam 2026 New Rules : 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए  CBSE ने लागू किए 7 नए नियम
CBSE Board Exam 2026 New Rules : 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए CBSE ने लागू किए 7 नए नियम

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2026) को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। 15 सितंबर 2025 को बोर्ड की ओर से एक नया पब्लिक नोटिस आया है। इसमें साफ कहा गया है कि अब कोई भी विद्यार्थी तभी CBSE Board Exam 2026 में बैठ सकेगा, जब वह बोर्ड की ओर से जारी इन सात नियमों (CBSE Board New Rules) को पूरा करेगा।

इस नए नियम में अटेंडेंस, एडिशनल सब्जेक्ट्स, इंटरनल असेसमेंट, और कंपार्टमेंट/रिपीट कैटेगरी से जुड़े अहम बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं CBSE के नए नोटिस के सभी 7 नियम विस्तार से—

CBSE Board New Rules for 10th 12th Exam 2026 (सीबीएसई बोर्ड के नए नियम) 

नियम संख्या : नियम का विवरण

1. दो साल की पढ़ाई अनिवार्य : कक्षा 10 = (9वीं + 10वीं) और कक्षा 12 = (11वीं + 12वीं)। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए दोनों साल की पढ़ाई जरूरी।

2. अटेंडेंस रूल :  सभी रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य।

3. इंटरनल असेसमेंट :  NEP 2020 के तहत सभी विषयों में इंटरनल असेसमेंट जरूरी। इसे न देने वाले स्टूडेंट्स को Essential Repeat कैटेगरी में डाला जाएगा।

4. एडिशनल सब्जेक्ट्स : कक्षा 10 में 2 अतिरिक्त विषय और कक्षा 12 में 1 अतिरिक्त विषय ऑफर। इनकी पढ़ाई भी पूरे दो साल करनी होगी।

5. स्कूल और सब्जेक्ट्स : बिना CBSE अनुमति के स्कूल किसी विषय की पढ़ाई या परीक्षा की अनुमति नहीं दे सकते।

6. कंपार्टमेंट और रिपीट : अगर किसी ने एडिशनल सब्जेक्ट लिया और कंपार्टमेंट/रिपीट में गया तो वह प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा दे सकता है।

7. रेगुलर बनाम प्राइवेट स्टूडेंट्स

जो स्टूडेंट्स ऊपर बताए नियम पूरे नहीं करते, उन्हें एडिशनल सब्जेक्ट्स में भी प्राइवेट स्टूडेंट के रूप में अनुमति नहीं मिलेगी।

"हाइलाइट्स''

  • CBSE Board Exam 2026 के लिए नए 7 नियम लागू
  • 10वीं-12वीं में 75% अटेंडेंस अब अनिवार्य
  • एडिशनल सब्जेक्ट और इंटरनल असेसमेंट सख्त
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News