दिल्ली

बीयर पीने वालों के लिए Big news : शराब पीने वालों के लिए, बुधवार से लागू होगा यह नया नियम

Paliwalwani
बीयर पीने वालों के लिए Big news : शराब पीने वालों के लिए, बुधवार से लागू होगा यह नया नियम
बीयर पीने वालों के लिए Big news : शराब पीने वालों के लिए, बुधवार से लागू होगा यह नया नियम

बीयर पीने वालों के लिए एक बार फिर Big news। शराब को लेकर नई नीति बुधवार से लागू हो रही है। इस खबर में क्या होगा इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। बीयर पीने वालों के लिए एक बार फिर Big news । शराब को लेकर नई नीति बुधवार से लागू हो रही है। इस खबर में क्या होगा इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। दरअसल, दिल्ली सरकार ने खुद को खुदरा शराब कारोबार से अलग करते हुए बुधवार से राष्ट्रीय राजधानी में नई आबकारी नीति लागू करने का ऐलान किया है. दिल्ली सरकार के लाइसेंस पर चल रही शराब बिक्री की करीब 600 दुकानों में मंगलवार को खुदरा बिक्री का आखिरी दिन था.

देश की राजधानी में बुधवार से लागू होने वाली नई आबकारी नीति में शराब की बिक्री पूरी तरह से निजी हाथों में जाएगी. नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली में करीब 850 निजी शराब बिक्री केंद्र संचालित होंगे जहां से लोग अपनी पसंद की शराब खरीद सकेंगे. ये निजी शराब बिक्री केंद्र बुधवार से ही काम करना शुरू कर देंगे।

हालांकि नई व्यवस्था के पहले दिन राजधानी में शराब की उपलब्धता पर मामूली असर पड़ सकता है. बुधवार को 250-300 निजी दुकानें ही खुलने की संभावना है। नई नीति के तहत खुली शराब बिक्री के लिए एल-17 लाइसेंस दिए जाएंगे, जिसमें स्वतंत्र रेस्तरां और बार भी शामिल हैं। सार्वजनिक प्रदर्शन से परहेज करते हुए इन रेस्तरां और बार में शराब परोसी जा सकती है। संगीत और डीजे की व्यवस्था करने की भी छूट होगी। हालांकि होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने नई आबकारी नीति में निर्धारित मिश्रित शुल्क ढांचे पर नाखुशी जाहिर की है।

संघ की उत्तर भारत इकाई ने दिल्ली सरकार के शुल्क ढांचे की आलोचना करते हुए कहा कि कई पांच सितारा होटल सालाना 1 करोड़ रुपये चार्ज करके खुद को चार सितारा होटल के रूप में पंजीकृत करना चाहते हैं। संगठन की महासचिव रेणु थपलियाल ने कहा कि होटल के लिए निर्धारित शुल्क संरचना पूरी तरह से अनुपातहीन है. उन्होंने कहा कि पांच सितारा होटलों में शराब की बिक्री का शुल्क एक करोड़ रुपये रखने से इस श्रेणी के होटलों की संख्या कम हो जाएगी.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News