दिल्ली
श्री अनिल पालीवाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक की घोषणा
sanjay paliwalपंजाब। पालीवाल वाणी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के दबंग, निडर, स्वच्छ छवि के धनी पालीवाल समाज को गौराविन्त करते हुए आईजी बीएसएफ पंजाब के श्री अनिल पालीवाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई। आपके इस सम्मान पर पालीवाल समाज को नाज है। इस उपलब्धि पर सर्वश्री पालीवाल समाज गुजरात, भावनगर, पालीवाल समाज कोणावटी, चैराई राज., पालीवाल समाज 24, 44 श्रेणी, मेनारिया ब्राह्मण समाज इंदौर, मुंबई, राजसमंद, उदयपुर, नाथद्वारा, कांकरोली, भोपाल, देवास, उज्जैन, पालीवाल वाणी समूह, संस्था ब्राह्मण परिवार सहित अनेक संगठनों की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई।
पालीवाल वाणी ब्यूरों से संजय पालीवाल, चैराई