अपराध

शादी को लेकर राजी नहीं था...मायके से लौटी महिला तो पति फंदे से लटका मिला

paliwalwani.com
शादी को लेकर राजी नहीं था...मायके से लौटी महिला तो पति फंदे से लटका मिला
शादी को लेकर राजी नहीं था...मायके से लौटी महिला तो पति फंदे से लटका मिला

उत्तर प्रदेश. प्रयागराज में धूमनगंज इलाके के कंधईपुर मोहल्ले एक घटना ने सबको चौका दिया. एक महीने बाद युवती मायके से लौटी तो कमरे का मंजर देख रोने-चीखने लगी. उसका पति फंदे से लटका था. आसपास के लोग जुटे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. लगभग ढाई माह पहले ही उसका विवाह हुआ था. उसने किन कारणों से यह कदम उठाया, इस बारे में परिजनों ने नहीं बता पा रहे हैं. कंधईपुर निवासी 30 वर्षीय नरेंद्र की शादी करीब ढाई महीने पहले की गई थी. डेढ़ माह घर में रहने के बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी. दिन में नरेंद्र ने उसे फोन किया और मायके से वापस आने के लिए कहा. रात में वह जब घर पहुंची और कमरे में गई तो सामने का नजारा देखकर दंग रह गई. नरेंद्र की लाश फंदे से लटक रही थी. वह चिल्लाने लगी तो घर के अन्य सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा ने बताया कि कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. घरवाले भी कोई वजह नहीं बता सके, लेकिन आशंका है कि पारिवारिक कारणों से उसने यह कदम उठाया. जांच में पता चला है कि वह शादी को भी राजी नहीं था, 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News