अपराध

CRIME NEWS : रेप कर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, मना करने पर किया अगवा, पुलिस ने दबोचा

Paliwalwani
CRIME NEWS : रेप कर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, मना करने पर किया अगवा, पुलिस ने दबोचा
CRIME NEWS : रेप कर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, मना करने पर किया अगवा, पुलिस ने दबोचा

उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर किसान के साथ बटाईदार बन गया और दो सालों तक उसके यहां काम करता रहा। इस बीच किसान की बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर उसका रेप कर वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो के नाम पर शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। युवती के मना करने पर जबरन उसका अपहरण कर लिया और शादी भी कर ली।

मामला सामने आने के बाद परिजन ने रविवार को थाने में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के अमरसंडा गांव का है। यहां के एक किसान की दो साल पहले देवां क्षेत्र के पीड़ गांव के निवासी अब्दुल वहाब से मुलाकात हुई थी। अब्दुल वहाब ने अपना नाम बदलकर देशराज गौतम कर लिया और अपने भाई का नाम हंसराज बताया। इसके बाद वह किसान के खेत में बटाईदार का काम करने लगा। नजदीकियां बढ़ने के साथ खेत का सारा कामकाज वही देखने लगा था।

धर्म परिवर्तन करने की कोशिश

कुछ समय बीतने के बाद अब्दुल वहाब का किसान के घर काफी आना-जाना हो गया था। इस बीच मौका पाकर उसने किसान की बेटी से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। बाद में उसने युवती से विवाह करने और धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने लगा।


असफल होने पर किया अपहरण

 

आरोपी वहाब युवती से शादी और धर्म परिवर्तन कराने में असफल होने पर 20 जून को युवती का अपहरण कर लिया, जिसकी शिकायत परिजन ने पुलिस को दी थी। मामले में 23 जून को देवां कोतवाली क्षेत्र के पीड़ गांव से अब्दुल रशीद के घर पुलिस ने छापा मारकर युवती को बरामद किया था। परिजन के अनुसार युवती के पुलिस द्वारा बरामदगी के बाद से अब्दुल रशीद का पुत्र अब्दुल वहाब सुलह का दबाव बनाने लगा और जान से मारने की धमकी भी देने लगा।


जबरन शादी करने का आरोप

युवती के पिता ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि अब्दुल वहाब ने बेटी का अश्लील वीडियो बनाने के बाद उसके शादी से मना करने पर उसका जबरन अपहरण कर लिया और एक संस्था की ओर से युवती को बरगला कर जबरन शादी कर ली। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने 23 जून को अब्दुल वहाब के घर से युवती को बरामद किया था। पिता का आरोप है कि अब्दुल वहाब अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, आरोपी ने जबरन सुलहनामा भी लिखवा लिया है और जान से मारने की धमकी दी है। इससे उसकी जान का खतरा हो गया है।

 

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

शिकायत के बाद कुर्सी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। मामला धर्मांतरण से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अवधेश सिंह ने बताया कि कुर्सी थाना क्षेत्र में अमरसंडा गांव के निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री की एक युवक के साथ जाने और शादी करने की शिकायत मिली है। मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News