चित्तौड़गढ़
नागदा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवक श्री श्याम लाल नागदा का निधन
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal
बांसी बोहेड़ा । नागदा ब्राह्मण समाज बांसी बोहेडा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्याम लाल पिता ब्रह्मलीन मंगनीराम जी नागदा का आज दिनांक 13 सितंबर 2020 रविवार को उदयपुर में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास गांव बांसी बोहेड़ा पर बड़ी सादड़ी के पास जिला चित्तौड़गढ़ से आज दिनांक 13 सितबंर 2020 को दोपहर 2 : 00 बजे मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री कैलाश नागदा, मदन लाल नागदा, दुर्गाशंकर नागदा के भाई एवं राजू नागदा के पूजनीय पिताजी थे। उल्लेख है कि डॉ राजू नागदा नवानिया तहसील वल्लभनगर जिला उदयपुर गाय भैंसों के बड़े हॉस्पिटल पर प्रबंधक पद पर आसीन है डीन पद पर असीन है। उक्त जानकारी नागदा ब्राह्मण समाज इंदौर के सक्रिय समाजसेवी श्री राजेश जी नागदा पालीवाल वाणी को दी। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406





