बॉलीवुड
‘सूर्यवंशम’ फेम एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत पर बड़ा दावा-‘एक्सीडेंट नहीं हत्या है…’ 22 साल बाद एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज
PALIWALWANI
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ तो आपको याद होगी। भला याद भी क्यों ना हो एक-दो दिन के अंतराल में जो आज भी टीवी पर देखने के लिए मिल जाती है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स भी बन चुके हैं। लेकिन, आपको बता दें कि ये 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक रही है। फिल्म में के साथ साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या भी थीं, जिन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। इसमें उनको काफी पसंद किया गया था। सौंदर्या ने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है लेकिन, वो इस मूवी से हिंदी में छा गई थीं। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और 22 साल पहले प्लेन क्रैश में उनका निधन हो गया था। बताया जाता है कि उस समय वो प्रेग्नेंट थीं। ऐसे में अब सालों के बाद उनके निधन के केस नया मोड़ आया है। चलिए बताते हैं।
साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या के निधन के केस में 22 साल बाद टॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मोहन बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उन पर सौंदर्य की मौत में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। इस शिकायत के बाद चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है कि ये एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या थी। सौंदर्या का निधन 17 अप्रैल, 2004 में प्लेन क्रैश में हुआ था। बताया जाता है कि वो उस समय करीमनगर में भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी के लिए एक राजनीतिक अभियान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रही थीं। इस हादस में उनके भाई की भी मौत हो गई थी। उस सौंदर्या की बॉडी तक नहीं मिली थी।
शिकायतकर्ता का दावा- सौंदर्यां की मौत एक्सीडेंट नहीं मर्डर है
न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या के निधन के मामले में 22 साल के बाद एक शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें दावा किया गया है कि सौंदर्यां की मौत एक्सीडेंट नहीं मर्डर है। दावा किया गया है कि एक्ट्रेस की मौत मोहन बाबू के साथ संपत्ति विवाद के कारण हुई थी। शिकायतकर्ता ने मोहन बाबू पर भाई-बहन पर जमीन बेचने के लिए दबाव डालने और विमान दुर्घटना के बाद अवैध रूप से उस पर कब्जा करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता की पहचान चिट्टीमल्लू के रूप में की गई है। उन्होंने कथित रूपसे खम्मम एसीपी और खम्मम जिला अधिकारी दोनों के पास शिकायत दर्ज कराई है।
इतना ही नहीं, इस शिकायत में मंचू परिवार में चल रहे विवाद के बारे में भी बताया गया है, जिसमें मंचू मनोज के लिए न्याय और जलपल्ली में 6 एकड़ के गेस्टहाउस को जब्त करने की मांग की गई। इसके अलावा शिकायतकर्ता ने मोहन बाबू के कारण अपनी जान को खतरा भी बताया और पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है।