बॉलीवुड

Munmun Dutta and Raj Anadkat : अफेयर की खबरों के बीच बाहों में बाहें डाले नजर आए "Tarak Mehnta Ka Oolta Chasma" के टप्पू और बबीता जी!

Paliwalwani
Munmun Dutta and Raj Anadkat : अफेयर की खबरों के बीच बाहों में बाहें डाले नजर आए
Munmun Dutta and Raj Anadkat : अफेयर की खबरों के बीच बाहों में बाहें डाले नजर आए "Tarak Mehnta Ka Oolta Chasma" के टप्पू और बबीता जी!

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता इन दिनाें अपनी लव लाईफ को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं। मुनमुन भले ही  को-स्टार राज अंदकत के साथ अफेयर की खबरों को खारिज कर चुकी हैं, लेकिन हाल ही में सामने आई तस्वीर तो कुछ और ही बता रही है। हाथों में हाथ डाले इन दोनों को देख लोगों का शक यकीन में बदलता जा रहा है।

दरअसल राज और मुनमुन  की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है,  जिसमें वह दोनों  काफी क्लोज़ नज़र आ रहे हैं। फैन द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में  मुनमुन ऑरेंज और क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट टॉप पहने नजर आ रही है, तो वहीं राज व्हाइट एंड ग्रे कलर की हुडी टीशर्ट में हैं। राज के हाथों में हाथ डाले खडी मुनमुन से लोगों ने पूछ ही लिया कि इन दोनों का रिश्ता क्या है। 

यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न

यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा

याद हो कि  'बबीता जी' ने अफेयर की खबरों को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए एक लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि  आज खुद को मुझे भारत की बेटी कहने पर शर्म आती है। उन्होंने लिखा था कि आम जनता से मुझे कहीं बेहतर उम्मीदें थीं. लेकिन वो गंदगी जो आपने कॉमेंट में बरसाई हैं, उससे ये साबित होता है कि हम तथाकथित ‘पढ़े लिखे’ होने के बाद ऐसे समाज का हिस्सा हैं, जो लगातार नीचे गिर रहा है.

 यह भी पढ़े : इंटरनेट से 5 मिनट में शुरू कर सकते हैं पैसा कमाना, जाने कैसे करें कमाई

यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान

कुछ दिन पहले ही टप्पू और बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता के डेटिंग की खबरें आई थी। लोगों को जो बात परेशान कर रही है, वह है इस कपल के बीच उम्र का अंतर. दोनों की उम्र में 9 साल का अंतर। सूत्रों का तो यह भी कहना था कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर सदस्य इस बात से वाकिफ है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News