बॉलीवुड

'तेजस' फ्लॉप होने पर कंगना रनौत का बेतुका बयान, फिल्म ना देखने वालों को कहा 'देशद्रोही', बिफर पड़ी पब्लिक!

Pushplata
'तेजस' फ्लॉप होने पर कंगना रनौत का बेतुका बयान, फिल्म ना देखने वालों को कहा 'देशद्रोही', बिफर पड़ी पब्लिक!
'तेजस' फ्लॉप होने पर कंगना रनौत का बेतुका बयान, फिल्म ना देखने वालों को कहा 'देशद्रोही', बिफर पड़ी पब्लिक!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी कभी तो उनके विवादित बयानों पर देशभर में हंगामा मच जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'तेजस' को लेकर कहा दिया कि कुछ 'देशद्रोही' और दुश्मन उनकी फिल्म के पीछे पड़े हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि राष्ट्रवादी लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उनकी ये बात लोगों को हजम नहीं हो रही है और लोग उन्हें जमकर सुना रहे हैं।

बीते दिनों लखनऊ में Kangana Ranaut की मूवी 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिल्म देखी और वो इमोशनल हो गए। इस बारे में कंगना ने कहा, 'मैंने तो देखा कि योगी आदित्यनाथ जी की आंखों में आंसू आ गए थे और वो इतने भावुक हो गए थे फिल्म देखकर।'

36 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इस फिल्म के जितने भी दुश्मन और एंटी-नेशनल तत्व हैं, पीछे पड़े हुए हैं तो वो हमारे लिए सपोर्ट करेंगे। जो राष्ट्रवादी लोग हैं, उन्हें प्रोत्साहित करेंगे और फिल्म से जुड़ेंगे। हमें बहुत अच्छा लगा। देखिए हम तो यही चाहते हैं कि जो फिल्म है, इस देश के बच्चों के लिए बनी है। इसे स्कूल में दिखाई जाए। लोग अपनी फैमिली को लेकर जाएं।'

कंगना को जमकर सुना रहे हैं लोग

इस बात के लिए कंगना को लोग जमकर सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कंगना की फिल्में न देखने के लिए राष्ट्रविरोधी होने पर गर्व है।' दूसरे ने लिखा, 'आज पता चला कि इसकी फिल्म ना देखने वाले लोग एंटी-नेशनल हैं।'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News