बॉलीवुड
KL Rahul के साथ लिव-इन में रहेंगी Athiya Shetty? : शादी करके नहीं...
Paliwalwaniसुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ अपने रिश्ते और शादी को लेकर चर्चाओं में छाई हुई हैं. आलिया और रणबीर की शादी के फैंस इन दोनों की शादी की राह देख रहे हैं. कई दिनों से चल रही खबरों की माने तो दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं ऐसा बताया जा रहा है, लेकिन कपल ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
इसी बीच दोनों से जुड़ी एक खास खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अथिया और राहुल दोनों लिव-इन में रहने का प्लान कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने मुंबई के बांद्रा में एक फ्लैट भी किराए पर लिया है. सामने आ रही खबरों की माने तो दोनों ने लिव-इन में रहने के लिए लग्जरी फ्लैट रेंट पर लिया है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि राहुल और आथिया जल्द ही अपने इस नए फ्लैट में शिफ्ट हो जाएंगे. दोनों पिछले तीन सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन जग जाहिर किए बिना.