बॉलीवुड

इस मशहूर एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, बाथरूम के फर्श पर मिली पति की बॉडी, हादसे से परिवार सदमे में

Pushplata
इस मशहूर एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, बाथरूम के फर्श पर मिली पति की बॉडी, हादसे से परिवार सदमे में
इस मशहूर एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, बाथरूम के फर्श पर मिली पति की बॉडी, हादसे से परिवार सदमे में

टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नीलू कोहली (Nilu Kohli) को एक बहुत बड़ा झटका लगा है जिससे शायद वो पूरी जिंदगी नहीं उभर पाएंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली बिल्कुल ठीक-ठाक थे लेकिन अचानक कल 24 मार्च, 2023 को उनकी डेड बॉडी उनके बाथरूम में मिली. अचानक हुई इस डेथ से नीलू कोहली, उनकी बेटी और उनके जानने वाले सकते में आ गए हैं! एक्ट्रेस के पति के साथ जब यह हादसा हुआ तो वो अपने घर पर अकेले थे और उनकी पत्नी काम के सिलसिले में घर से बाहर थीं. हरमिंदर सिंह कोहली की डेथ की खबर उनकी और नीलू की बेटी ने कन्फर्म की है और एक स्टेटमेंट भी दिया है. आइए इस दुखद घटना के बारे में सबकुछ जानते हैं... 

बाथरूम के फ्लोर पर मिली इस एक्ट्रेस के पति की बॉडी 

नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली की तबीयत बिल्कुल ठीक थी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो शुक्रवार को दोपहर में गुरुद्वारा गए थे जहां से ठीक हालत में वापस भी आए थे. लौटने के बाद वो बाथरूम गए और बहुत देर तक बाहर ही नहीं निकले; उस समय घर पर सिर्फ उनका एक नौकर थ जिसने जाकर चेक किया कि क्या बात हो गई है. नौकर को हरमिंदर बाथरूम के फर्श पर पड़े मिले जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. दुर्भाग्यवश, उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

नीलू कोहली की बेटी ने दिया ये स्टेटमेंट 

बता दें कि हरमिंदर सिंह कोहली के देहांत की खबर को उनकी और नीलू कोहली की बेटी (Nilu Kohli Daughter) साहिबा ने कल ही कन्फर्म किया है और ETimes TV से कहा - 'हां, ये खबर सच है, यह हादसा आज दोपहर में हुआ है और यह सब अचानक ही हो गया. अंतिम संस्कार दो दिन बाद होगा क्योंकि मेरा भाई मर्चेंट नेवी में है और हम उसके आने का इंतजार कर रहे हैं. मेरी मां की हालत बहुत खराब है, जब यह सब हुआ तो उस समय वो घर पर नहीं थीं.' 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News