भोपाल

MP में 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन : गांव में भी संक्रमण फैल रहा है : श्री शिवराज सिंह

paliwalwani.com
MP में 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन : गांव में भी संक्रमण फैल रहा है : श्री शिवराज सिंह
MP में 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन : गांव में भी संक्रमण फैल रहा है : श्री शिवराज सिंह

भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण अब बड़े शहरों से ज्यादा छोटे शहरों खासकर ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है. इसे ध्यान में रखते अब प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 15 मई 2021 कर दी गई है. प्रदेश में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन होने की वजह से लॉकडाउन 17 मई 2021 सुबह 6 बजे तक रहेगा. क्योंकि 15 मई 2021 को शनिवार है। 16 मई 2021 रविवार होने से उस दिन रविवार लॉकडाउन का स्टैंडिंग ऑर्डर पहले से ही है जिससे सब बंद रहेगा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ’किल कोरोना अभियान पार्ट-2’ को लेकर हो रही विजुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना होगा.

गांव में संक्रमण नहीं रोका तो ओर विकट स्थिति हो सकती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गांव में भी संक्रमण फैल रहा है. जिन जिलों में पॉजिटिव केस की संख्या ज्यादा है और गांव का संक्रमण नहीं रोका तो स्थिति भयानक हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसी शादी करने का कोई औचित्य है, जिसके कारण अपना और अपनों का जीवन संकट में डाल दे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का निर्णय स्थानीय स्तर पर होगा. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप सबकी सहमित से निर्णय लेगा. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस, बीजेपी के सदस्य सहित समाज सेवियों को मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए अपने-अपने इलाकों में व्यवस्थाएं करने को कहा है. 

केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आना तय है. हमें ये नहीं पता है कि तीसरी लहर कब आएगी, लेकिन हमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल को जारी रखते हुए इसके लिए तैयार रहना चाहिए. इस चेतावनी को देखते हुए श्री शिवराज सिंह सरकार ने अब कर्फ्यू को 15 मई 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. 

कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार हमारा गिरता जा रहा है. स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है. 25% तक पहुंच गया था जो घटकर 18 परसेंट तक आ गए हैं. लंबा सफर अभी बाकी है. यह सब आपके सहयोग से हो रहा है.15 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. अब गांव में भी संक्रमण फैल रहा है. जरा भी ढिलाई कि तो बड़े संकट में फंस जाएंगे. जिन जिलों में पॉजिटिव केस की संख्या ज्यादा है और गांव का संक्रमण नहीं रोका तो स्थिति भयानक हो जाएगी. गांव में जहां है संक्रमण, वही नहीं रोका तो कल भयानक स्थिति पैदा हो जाएगी. कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन हो. ऐसी शादी करने का कोई औचित्य है. क्या ऐसी शादी जो अपना और अपनों का जीवन संकट में डाल दे .15 मई 2021 तक आपका सहयोग चाहिए

●  जो शादियां होंगी उसमें मैं भी वर्चुअल जुड़कर बधाई दे दूंगा

●  सावधानी जरूरी है

●  अपनी जनता के लिए फैसला लेना पड़ेगा

●  स्थानीय स्तर पर फैसला लें..... प्रशासन जुटे,जनप्रतिनिधि जुटे

●  क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप जिसमें समाजसेवी भी हो कांग्रेस के मित्र भी हो भाजपा के भी हो

●  ये मिलकर काम करने का समय है

●  यह मानवता पर संकट है सब मिलकर एक हो जाओ

●  गांव गांव में एक छोटी टीम बन जाए

●   विकेंद्रित व्यवस्था ही काम करेगी

●  क्योंकि भोपाल से एक मुख्यमंत्री नहीं रोक सकता

●  जहां पॉजिटिव केस नहीं है वहां मनरेगा चल सकती

●  जिन गांव में पॉजिटिव केस हो, उन में मनरेगा की मजदूरी 15 मई तक बंद कर दो

●  दूसरों को सुरक्षित करना है तो पॉजिटिव लोगों को अलग ही रहना पड़ेगा....... कोविड केयर सेंटर खाली पड़े हैं

●  गांव की टीम ही देखें कि हम आइसोलेशन का पालन ठीक से हो

●  घर में जगह नहीं है तो पंचायत भवन कोविड केयर सेंटर में ले जाएं

●  पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क ...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News