भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल जारी करेगा 27 जूलाई को 12 वीं का रिजल्ट
Sunil Paliwal-Anil Bagoraभोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा जल्द ही 12वीं कक्षा का रिजल्ट 27 जूलाई को जारी कर सकता है। बोर्ड अधिकारियों से मिले संकेतों के मुताबिक रिजल्ट अगले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। हालांकि तमाम अटकलों के बावजूद बोर्ड ने रिजल्ट घोषणा की तारीख घोषित नहीं की गई है। गौरतलब है कि एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
इस बार परीक्षाएं 2 मार्च से 31 मार्च के बीच शेड्यल की गई थीं। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण परीक्षाएं बाधित हुईं। आखिरकार सरकार ने 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करवाईं। ये वो पेपर थे जो उच्च शिक्षा में दाखिले के लिए जरूरी थे। इस अवधि में हायर मैथ्स, ज्योग्राफी, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, बायोलॉजी, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एनिमल हजबेंड्री, पॉलिटिकल साइंस, एटॉनोमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन जैसे पेपर हुए थे।