भोपाल
विधानसभा चुनाव 2023 : कलेक्टर आशीष सिंह ने अफसरों के साथ बैठक की
Paliwalwaniभोपाल :
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने अफसरों के साथ बैठक की. इस बैठक में संवेदनशील क्षेत्रों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सभी पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
बता दें कि आगामी चुनाव के लिए 21 तारीख 2023 को नोटिफिकेशन जारी होगा. जिसके लिए मास्टर ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है. वहीं प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारियों में प्रशासन की टीम जुट गई है. प्रदेश में 17 नवंबर 2023 को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में प्रशासन इसकी तैयारियों में जोर-शोर से लगा हुआ है.
जिला प्रशासन की अनोखी पहल : मतदाताओं को जागरूक करने निकाली टॉर्च रैली, जिला पंचायत CEO ने मतदाता रथ को दिखाई झंडी.