भोपाल

अनूपपुर जिले में विद्युत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए 33 करोड़ स्वीकृत

Paliwalwani
अनूपपुर जिले में विद्युत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए 33 करोड़ स्वीकृत
अनूपपुर जिले में विद्युत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए 33 करोड़ स्वीकृत

भोपाल :

  • अनूपपुर जिले में विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 33 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। केन्द्र  सरकार द्वारा  रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 24 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 9 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि स्वीकृत राशि से कराए जाने वाले कार्यों में 3 नवीन 33/11 केव्ही उपकेंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था में सुधार के लिए 9 स्थान पर कैपेसिटर बैंक की स्थापना, 4 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण कार्य, 105 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 1892 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य, 222  उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण और कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य शामिल हैं। इन कार्यों से अनूपपुर जिले की लगभग 8 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी। साथ ही आगामी 10 वर्ष की विद्युत माँग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News