ऑटो - टेक
Amazon पर लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर मिल रही 40% तक छूट, जानें डिटेल्स
Paliwalwaniएक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं या खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर लावा द्वारा Amazon Smartphone Upgrade Days सेल चल रही है। यहां ग्राहक Lava, OnePlus, Xiaomi, Samsung, iQOO, Realme, Tecno और OPPO सहित अन्य ब्रांडों के अपने पसंदीदा स्मार्टफोन पर 40% तक की छूट का दी जा रही है।
वहीं लेटेस्ट OnePlus Nord CE 2, Redmi Note 10 Series, Redmi 9A Sports, iQOO 9 Pro 5G और iQOO 9 SE सहित अन्य पर आकर्षक बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं। हालाकि यह सेल केवल कल तक ही चलेगी। इन ऑफर्स के तहत ग्राहक सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करके 10% तत्काल छूट पा सकते हैं। साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं।
टेक्नो और ओप्पो स्मार्टफोन
Tecno Spark 8T 8,819 रुपये में और OPPO A15s 9,891 रुपये में बैंक ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा।
लावा स्मार्टफोन
Agni 5g और X2 जैसे Lava स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Lava Agni 5G बैंक कार्ड पर 1,250 रुपये के कैशबैक सहित 15,740 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, लावा एक्स2 फोन 5,849 रुपये में उपलब्ध होगा।
Xiaomi स्मार्टफोन
Redmi 10 Prime को 11,249 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि Redmi 9A स्पोर्ट को 6,299 रुपये; 12,499 रुपये में रेडमी नोट 11 और 16,749 में रेडमी नोट 10 प्रो को खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 13,749 में Redmi Note 10S, 14749 रुपये में Redmi Note 11T 5G और 11749 में Redmi Note 10T को ले सकते हैं। Xiaomi 11 Lite NE 5G को 24,999 रुपये में और Xiaomi 11T Pro को 36,999 रुपये में एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।
रियलमी स्मार्टफोन
Realme Narzo 50 और Narzo 50A पर क्रम से 11,749 रुपये और 10,349 रुपये में उपलब्ध होंगे, जिसमें 1,250 रुपये तक का कैशबैक शामिल है।
वनप्लस स्मार्टफोन
OnePlus Nord CE 2 और OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन अमेजन पर 21,999 रुपये और 28,499 रुपये में मिल रहे हैं। जिसमें 3 महीने की नो कॉस्ट EMI ऑफर और 2,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही OnePlus 9RT को 38,999 रुपये, वनप्लस 9R 33,999 रुपये, जबकि OnePlus 9Pro 49,199 रुपये और OnePlus 9 फोन को 35,599 रुपये में 6 महीने के नो कॉस्ट EMI विकल्प और 5,000 रुपये तक के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं।
सैमसंग स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी M32 5G और सैमसंग गैलेक्सी M52 5G क्रमश 15,749 रुपये और 23,749 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 1,250 रुपये का बैंक कैशबैक दिया जा रहा है। ग्राहक Samsung Galaxy M12 और Samsung Galaxy M32 को क्रमश: 9,499 रुपये और 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
iQOO स्मार्टफोन
iQOO 9 Pro 5G की बात करें तो यह 54,990 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसमें सभी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 6,000 रुपये तक की छूट और एक्सचेंज पर 4,000 रुपये तक की छूट शामिल है। वहीं iQOO 9 SE 27,990 रुपये से शुरू होगा, जिसमें ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 3,000 रुपये तक की छूट है। वहीं iQOO Z6 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा।