ऑटो - टेक

2 लाख रुपये कीमत वाली KTM RC200 ख़रीदे मात्र 50 से 97 हजार के बजट में, साथ मिलेगा मनी बैक गारंटी प्लान

Paliwalwani
2 लाख रुपये कीमत वाली KTM RC200 ख़रीदे मात्र 50 से 97 हजार के बजट में, साथ मिलेगा मनी बैक गारंटी प्लान
2 लाख रुपये कीमत वाली KTM RC200 ख़रीदे मात्र 50 से 97 हजार के बजट में, साथ मिलेगा मनी बैक गारंटी प्लान

मार्केट में मौजूद स्पोर्ट्स बाइक की लंबी रेंज में से एक है केटीएम आरसी 200 स्पोर्ट्स बाइक जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की गिनती में आती है।केटीएम आरसी 200 स्पोर्ट्स बाइक की शुरुआती कीमत 2.09 लाख रुपये है जिसके चलते अक्सर लोग इस बाइक को खरीद नहीं पाते लेकिन हम यहां बता रहे उन ऑफर्स की पूरी डिटेल जिसमे आप इस बाइक को आधी कीमत पर खरीद कर घर ले जा सकते हैं।

मगर उस प्लान को जानने से पहले आप इस प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स की और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। केटीएम आरसी 200 में कंपनी ने 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 25 पीएस की पावर और 19.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।केटीएम आरसी 200 की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप उन ऑफर्स के बारे में जान लीजिए जिसमें आप इस बाइक को आधी कीमत में खरीद सकते हैं।

BIKES24 वेबसाइट ने इस बाइक को पोस्ट किया है जिसका मॉडल 2016 है और इसकी कीमत 97000 रुपये रखी गई है कंपनी इस बाइक पर एक साल की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी का प्लान भी साथ में दे रही है। BIKEDEKHO वेबसाइट पर इस केटीएम आरसी 200 का 2016 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1.05 लाख रुपये रखी गई है।

CARANDBIKE वेबसाइट पर इस केटीएम आरसी 200 का 2015 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 50,000 रुपये रखी गई है।

केटीएम आरसी 200 पर बताए गए तीनों विकल्पों की डिटेल पढ़ने और देखने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से तीनों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News