ज्योतिषी

वैभव के दाता शुक्र करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, होगा अपार धनलाभ

Pushplata
वैभव के दाता शुक्र करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, होगा अपार धनलाभ
वैभव के दाता शुक्र करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, होगा अपार धनलाभ

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन, वैभव, ऐश्वर्य, भौतिक सुख और विलासता का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाला में परिवर्तन होता है, तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि मार्च की शुरुआत में शुक्र ग्रह कुंभमें प्रवेश करने जा रहे हैं और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव है। साथ ही ज्योतिष अनुसार शनि और शक्र में मित्रता का भाव है। इसलिए इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। 

कुंभ राशि 

आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि स लग्न भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। साथ ही इस समय आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। वहीं जो लोग विवाहित हैं, उनका दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही कुंभ राशि के जातकों के सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही आपको किसी सरकारी क्षेत्र में लाभ और सफलता मिलेगी। वहीं अविवाहित लोगों को रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही इस दौरान आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ के योग हैं।

वृष राशि 

शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन वृष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि एक तो शुक्र ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही वह आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय काम- कारोबार में आपको तरक्की मिलेगी। साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश में है, उनको जॉब मिल सकती है। वहीं शुक्र का प्रभाव से आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी। साथ ही आपका आर्थिक पक्ष भी बहुत मजबूत होगा। वहीं व्यापारी वर्ग को इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं जिन लोगों का काम- कारोबार लग्जरी आयटम, फिल्म लाइन, मॉडलिंग, मीडिया, कला और संगीत से जुड़ा हआ है, उनको इस समय अच्छा लाभ हो सकता है।

तुला राशि

आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। साथ ही वह आपकी राशि के स्वामी भी हैं। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है।वहीं इस अवधि में आपको पिता और पैतृक पक्ष से लाभ प्रॉपर्टी से जुड़ा मामला सफल हो सकता है।  इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन भी मिल सकता है। मतलब आपके प्रमोशन के चांस प्रबल होंगे। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं नए कार्यों में सफलता मिलेगी।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News