ज्योतिषी

आज का राशिफल 8 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

paliwalwani
आज का राशिफल 8 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
आज का राशिफल 8 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मानसिक अशांति से जूझना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर चिड़चिड़ापन और क्रोध से भी बचकर रहना चाहिए. यह स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं. ऑफिस के कामकाज में मन लगाएं, गलती की सूरत में नुकसान उठाना पड़ सकता है. कारोबार में कुछ मुश्किलें सामने खड़ी हो सकती हैं. संभव है कि सामने दिखता हुआ लाभ हाथ से छिटक जाए. पीठ दर्द की समस्या आज घेर सकती है. उठने-बैठने और लेटने की मुद्रा पर ध्यान दें, नसों में खिंचावट की भी आशंका है. परिवार और पड़ोसियों की मदद का मौका मिल रहा है तो आगे बढ़कर पहल मदद करनी चाहिए. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन खर्च और ख़रीददारी दोनों ही बढ़ने के आसार हैं. कोई बड़ी खरीद का लंबा समय से इंतजार है तो उसे फाइनल कर सकते हैं. लाभप्रद होगा. नौकरी में बॉस काम से खुश रहेंगे और दूसरों के लिए आपको मिसाल के तौर पर घोषित करेंगे. वहीं व्यापारियों को भी आज मेहनत बढ़ाने की जरूरत है तभी लाभ संभव है.विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर ध्यान दें. स्वास्थ्य को लेकर उन लोगों को आज सतर्कता बरतनी होगी, जो सिगरेट या पान गुटखा का अधिक इस्तेमाल करते हैं. घर में अगर कोई पुराना निवेश किया गया है तो उसका बेहतर लाभ मिलने की संभावना बन रही है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप अपने गुस्से पर काबू करें, नहीं तो काम बिगड़ सकते हैं. तकनीकी से जुड़े कामकाज में सावधानी रखें, जानकारी न हो तो रिस्क भी खतरों से खाली नहीं होगा. लेखन और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रगति के अच्छे अवसर मिलेंगे. ऑफिस में सभी के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करना होगा. कारोबार में घाटे की आशंका है. हिसाब-किताब या निवेश में पूरी सतर्कता बरतें. सेहत में दिनचर्या और दवाओं को नियमित रखें वहीं स्वास्थ्य संबंधी खर्च  भी बढ़ने की आशंका हैं. परिवार में जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, नौकरी या कारोबार के संबंध में उनके सुझाव मिले तो गौर करें.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनावश्यक खर्च आपकी जेब ढीली कर सकता है. इसलिए आज थोड़ा हाथ खींच कर ही चलनी सही रहेगा. ऑफिस में कामकाज का बोझ आज रोजाना से अधिक रहने वाला है इसलिए कार्यों की सूची बनाकर करें अन्यथा कार्य पेंडिंग हो सकते है. व्यापारी जल्दबाजी में कोई नया निवेश या प्रोजेक्ट शुरू न करें, कुछ दिन रुक कर पूरी प्लानिंग के साथ कदम उठाए. स्वास्थ्य की बात करें तो  कारणों से आप बेड रेस्ट पर हैं,  तो सचेत रहें. दवाएं और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही दिनचर्या रखें. घर में विवाद बढ़ सकते हैं, आम राय के साथ सुलझाने का प्रयास करें.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन किए गए प्रयास आपको सफलता दिलाएगा, लेकिन ध्यान रहें खुद को अपडेट भी करते चलना होगा. ऑफिस में बड़े अधिकारियों के साथ नोक-झोंक हो सकती है, बात बढ़ने पर अपना ही नुकसान होगा इसलिए शांत रहना ही उचित है. कारोबार में बड़े व्यापारियों को सिर्फ लाभ ही नहीं, अपने नाम को लेकर भी सजगता बरतने की जरूरत है. हेल्थ को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है की कुछ विशेष सावधानी बरतें, शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है. जीवनसाथी अचानक बीमार पड़ सकते हैं. गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. इससे घर परिवार खुशियां और आपके मन को भी शांति मिलेगी. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन परिश्रम के बावजूद मनचाहा परिणाम न मिलता दिखे तो निराश न हों. ऑफिस में टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो जूनियर्स पर गुस्सा न करें अन्यथा कार्य में बाधा हो सकती है. पैतृक कारोबार से जुड़े लोगों को सामंजस्य बनाकर चलने की जरूरत है ऐसा न करने पर व्यापार में घाटे का आसार हैं.  सेहत के लिहाज से खानपान संतुलित रखने की जरूरत है. ऐसा न करने पर सीने-पेट में जलन महसूस होगी. बाहर के खाने से परहेज करें. घर में किसी तरह का निर्माण कराना चाहते हैं तो पहले परिवार से सलाह लेना जरूरी है. एक तरफा फैसला लेने से परिजन नाराज होंगे. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऑफिशियल कामकाज के चलते दूसरे शहरों की यात्रा होगी, मगर वहां सावधानी बरतने की जरूरत है अहम् दस्तावेज़ चोरी हो सकते हैं. मन परेशान है तो किसी करीबी से दिल की बात साझा कर सकते हैं. कारोबारी साझेदार पर भरोसा करें, कार्य योजनाओं को लेकर निश्चिंतता जताएं. महिलाओं को काम की कठिन चुनौतियों में भी सफलता मिलेगी. युवाओं को विदेश यात्रा या पढ़ाई से जुड़े काम  में सफलता मिलेंगे. सेहत में दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य सही रहेगा लेकिन बाहर के खानपान से कुछ दिन परहेज करें. परिवार के मंगल स्वास्थ्य की कामना करें, लाभ मिलेगा.  

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपने काम के प्रति अधिक समर्पण दिखाने की जरूरत होगी. ऑफिशियल कार्य को लेकर सजग रहें ग्रहों की स्थिति गलती कराने के फिराक में है.  फूल या कॉस्मेटिक का कारोबार करने वालों के लिए दिन मुनाफे का रहेगा. कारोबार बढ़ाने के लिए टीम वर्क के साथ काम करें और बैठ कर प्लानिंग बनाने की जरूरत है. स्वास्थ्य की दृष्टि से फिट रहने के लिए नियमित व्यायाम करें, व्यायाम न करने से रोग जन्म ले सकते हैं. आज घर को सुन्दर रखना ही काफी नहीं, वर्तमान समय में उसकी साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना होगा. ननिहाल पक्ष से कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन उन लोगों से सतर्क रहें, जो आपकी हां में हां मिलाए, आपके मित्र यदि रूठ गए हो तो उन्हें मना लेना चाहिए. कार्यस्थल पर महिला सहकर्मियों का सम्मान करें, उनसे किसी भी तरह की वाद-विवाद की स्थिति से बचें. कारोबार में थोड़ा सुस्ती आ सकती है, इसलिए स्टाक या योजनाओं की समीक्षा की आवश्यकता है. अगर कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो सुरक्षा संबंधित सभी मानक पहले से पूरे करके रखें.  विद्यार्थियों को और युवाओं को बधाई और करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.  स्वास्थ्य को लेकर शरीर निरोगी रहेगा. संपत्ति को लेकर घर परिवार में विभाजन की आशंका बढ़ रहा है. 

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यर्थ की चिंता आपका काम बिगाड़ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर चिड़चिड़े स्वभाव के चलते अपने लोग नाराज भी हो सकते हैं. कर्मक्षेत्र में सहयोगियों को प्रसन्नता और उत्साह से काम करने के लिए प्रोत्साहित करें. इससे न सिर्फ प्रदर्शन बेहतर होगा बल्कि सहयोग का भाव बढ़ेगा. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन मंदी भरा रह सकता है लेकिन इससे परेशान न हो. सेहत के लिए दिन सामान्य रहेगा. घर में आग लगने की आशंका है, जरूरी उपाय और सावधानियां बरतें. महिलाएं किचन में कामकाज को लेकर सतर्क रहें. घर में दादा-दादी नाना या नानी का ध्यान रखें. उनकी जरूरतों की अनदेखी न करें. 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको सफलता और नाम कमाने का मौका मिलेगा. ऑफिस में उच्च अधिकारियों को आज कार्यशैली में गुणवत्ता लाकर प्रसन्न कर सकेंगे. कपड़ों का व्यापार करने वाले व्यापारियों को ग्राहकों के लिए अट्रैक्टिव ऑफर देने चाहिए इससे अच्छा लाभ कमा पाएंगे. विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिलने की संभावना है. वहीं युवाओं को अभी मेहनत जारी रखने पर ही सफलता मिलेगी. सेहत में आज उदर रोगों  से परेशान रहेंगे अगर यह समस्या पहले से चली आ रही है तो उसे अनदेखा न करें. परिवार के भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है. सभी को बेहतर प्लानिंग बनाने की सलाह दें.

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक विचारों और ऊर्जा के साथ बढ़ने की जरूरत है. मन धर्म कर्म और अनुष्ठानों के प्रति प्रेरित होगा. कर्मक्षेत्र में वरिष्ठ आपकी सराहना करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर कामकाज का दबाव भी पड़ेगा. व्यापारियों के रुके काम बनते नजर आ रहे हैं. अगर कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करना चाह रहे हैं, तो प्लानिंग के लिए दिन उपयुक्त है. विद्यार्थियों को सफलता के अच्छे मौके मिलेंगे. कठिन विषयों पर फोकस बनाए रखना होगा. हेल्थ में आज पुराने रोग पीड़ा दे सकते हैं. लापरवाही की सूरत में अचानक बीमार होने की आशंका भी बनी हुई है. स्वयं और परिवार का ख्याल रखें.

Paliwalwani.todays horoscope 8.December.2023

                                                                      •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

अन्य खबर भी पढ़े : 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News