ज्योतिषी
आज का राशिफल 18 अप्रैल 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक पढ़े अपना भविष्य
Paliwalwaniमेष राशि - आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज व्यवसाय में कुछ नया करने का विचार आ सकता है. मंगल व गुरु गोचर अनुकूल हैं. रूका कार्य बनेगा. पीला व सफेद रंग शुभ है. गुड़ व गेंहू का दान करें. आज के दिन आपका मन परेशान रहेगा. आपका स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. आपका व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें-आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.
वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : चन्द्रमा के खष्ठम गोचर की अनुकूलता के कारण व्यवसाय में प्रगति के संकेत हैं. स्वास्थ्य में लापरवाही से बचें. नारंगी व हरा रंग शुभ है. पॉलिटिक्स में सफलता मिलेगी. मसूर का दान करें. आज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके लिए व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें-आज सरकारी तंत्र से ना उलझें.
मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : छात्रों के करियर में उन्नति संभावित है. गुरु व चन्द्र गोचर से व्यवसाय में लाभ होगा. हरा व आसमानी रंग शुभ है. उदर रोग की सम्भावना रह सकती है. आज के दिन विद्यार्थी पढऩे-लिखने में समय व्यतित करें. प्रेम एवं स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपकी व्यापारिक स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें-आज भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.
कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : गुरु नवम हैं. आज चन्द्रमा इसी राशि से चतुर्थ है. व्यवसाय में नवीन प्रोजेकट की प्राप्ति से प्रसन्न रह सकते हैं. कोई बड़ी व्यवसायिक योजना फलीभूत होगी. लाल व नारंगी रंग शुभ. आज के दिन आपकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी. आप मनसिक तौर पर परेशान रहेंगे. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज नए व्यापार की शुरुआत ना करें.
सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : जॉब में सफलता व व्यवसाय में कुछ नए कार्यों की तरफ प्रेरित होंगे. धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी. नारंगी व हरा रंग शुभ है. जांब में अपने कार्य पर ध्यान दें. आज के दिन आपकी आपके प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज मानसिक दबाव में कोई निर्णय ना लें.
कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : राशि स्वामी बुध व सूर्य मेष व गुरु सातम हैं. बहुत दिनसे रुका कार्य पूर्ण होगा. शुक्र धनु व शनि पँचम गोचर करके शिक्षा से लाभ प्रदान करेंगे. हरा व सफेद रंग शुभ है. गाय को पालक दें. आज के दिन आपको प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है. आप व्यापारिक दृष्टीकोण से सही चल रहे हैं. क्या न करें- आज अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.
तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपको गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. आपके शत्रु भी आपके मित्र बनने का प्रयास करेंगे. शुभता में कमी रहेगी. आपके व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें- आज मानसिक चंचलता ना करें. आज जॉब में थोड़े तनाव की स्थिति में रहेंगे. बैंकिंग व मीडिया जॉब से सम्बद्ध जातकों के प्रोमोशन की बात चलेगी. बैगनी व आसमानी रंग शुभ है. श्री सूक्त का पाठ करें. गाय को केला खिलाये.
वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपके जीवन में चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. आपका मन परेशान रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें- आज खर्च की अधिकता ना करें. चन्द्रमा का इस राशि से द्वादश व गुरु का पंचम गोचर टीचिंग व बैंकिंग जॉब के जातकों को सफल करेंगे. छात्रों में कॅरियर को लेकर उत्साह होगा. पीला व बैगनी रंग शुभ हैै.
धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : चन्द्रमा का एकादश व बुध का पँचम तथा गुरु का चतुर्थ प्रभाव लाभकारी है. इस राशि से द्वादश शुक्र गोचर की अनुकूलता से व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी. रुके धन आगमन होने के संकेत हैं. आसमानी व बैगनी रंग शुभ है. आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे, लेकिन भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आपकी आय के नवीन श्रोत बनेंगे. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें-आज किसी को उधार ना दें.
मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : शनि का इस राशि में व चन्द्रमा का तुला गोचर शुभ है. जॉब में सफलता मिलेगी. बड़े भाई का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें. कुम्भ का बुध पॉलिटिक्स में लाभ प्रदान कर सकते हैं. आज के दिन आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. आपका किया हुआ पराक्रम रंग लाएगा. आपको जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता आसानी से हो जाएगी. क्या न करें-आज कोर्ट कचहरी के मामलों में ना उलझें.
कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : गुरु का इस राशि से द्वितीय गोचर व चन्द्रमा का नवम प्रभाव आपकी व्यावसायिक सोच को विस्तार देगा. पॉलिटिक्स में सफल रहेंगे. आर्थिक लाभ मिल सकता है. आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. आप शब्द साधक बने रहेंगे. आपके धन का आवक बढ़ेगा. आपको व्यापार एवं प्रेम का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने मान सम्मान से समझौता ना करें.
मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : गुरु का इस राशि में प्रभाव शुभ है. चन्द्रमा का अष्टम में गोचर जांब व व्यवसाय में लाभ दे सकता है. सूर्य व मंगल का द्वितीय गोचर मंगलकारी है. छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे. पीला व नारंगी रंग शुभ है. आज के दिन आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपके जीवन में शुभता की वृद्धि होगी. आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी. आपको संतान एवं व्यापार का साथ मिलेगा. क्या न करें-आज वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.