ज्योतिषी
आज का राशिफल 16 अगस्त 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान
paliwalwaniमेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन कहीं निवेश करने की इच्छा है, तो आप को किसी मित्र द्वारा कोई बेहतरीन सुझाव मिल सकता है। पुरानी गलतियों से सीखकर आज आप कुछ बेहतरीन नीतियों पर विचार करेंगे। और स्वयं को बेहतर स्थिति में महसूस भी करेंगे। कारोबार संबंधी नई जानकारियां हासिल करें। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। कोई नजदीकी यात्रा भी करनी पड़ सकती है, लेकिन ये यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी। परंतु अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। परिवार जनों के बीच घर के किसी समस्या को लेकर विचार विमर्श होगा। समस्या का उचित समाधान भी मिलेगा।
● हिंदू धर्म में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व : यहां पढ़ें
● आज का प्रेरक प्रसंग : धीरे चलो
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज के दिन व्यस्तता बनी रहेगी। किसी विशेष योजना संबंधी विचार-विमर्श में ही पूरा दिन व्यतीत होगा। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से आत्मिक खुशी भी प्राप्त होगी। किसी धार्मिक आयोजन में जाने का भी निमंत्रण मिल सकता है। लेनदेन में सावधानी रखें। कोई भी जरूरी फैसला लेते समय खास इंसान से सलाह जरूर लें। नुकसान होने जैसी स्थिति बनी हुई है। नौकरीपेशा लोगों को एक्स्ट्रा काम करना पड़ सकता है। घर परिवार में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। कुछ समय परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव अथवा डिनर के लिए भी जरूर निकालें।
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन लाभदायक समय है। कोई प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है तो उसे सुलझाने के लिए समय अच्छा है। आपको अपनी मेहनत और कार्यप्रणाली के बेहतरीन परिणाम मिलने वाले हैं। विद्यार्थियों को भी शिक्षा व कैरियर से संबंधित समस्याओं से राहत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आज आपको अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में कोई बड़ा ऑर्डर भी मिल सकता है। पेमेंट मिलने संबंधी काम सफल नहीं होंगे, जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति सामान्य ही रहेगी। धैर्य और संयम बनाकर रखें। पति-पत्नी तथा घर के सदस्य एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। प्रेम संबंधों में किसी नकारात्मक बात से दूरियां आ सकती हैं।
● जामुन खाने के फायदे : एक बेहतरीन फल...
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन जमीन जायदाद संबंधी कोई मामला अटका हुआ है, तो किसी इंसान की मदद से समाधान मिलने की उचित संभावना है। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सानिध्य आपकी विचारधारा में महत्वपूर्ण सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। बिजनेस में किसी के साथ पार्टनरशिप करने संबंधी योजना बना रहे हैं तो गंभीरता से अमल करें। ये पार्टनरशिप फायदेमंद साबित हो सकती है। अपने सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। ऑफिस में आपका दबदबा और रुतबा बना रहेगा। पारिवारिक वातावरण प्रसन्नता पूर्ण रहेगा।तथा सब के साथ मनोरंजन व शॉपिंग संबंधी योजनाएं भी बनेंगे।
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज के दिन कोई खास काम पूरा हो जाने से राहत मिलेगी। मीडिया और संपर्क सूत्रों द्वारा कोई ऐसी जानकारी मिलेगी कि आपके काम आसान हो जाएंगे। महिलाएं घर और बिजनेस में तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगी। बिजनेस में किसी नए कार्य को लिया गया प्रयास काफी सफल रहेगा। इससे संबंधित अच्छे ऑर्डर भी मिल सकते हैं। हो सकते हैं। किसी जरूरी मीटिंग में भी आपको आमंत्रित किया जा सकता है। कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में ना पड़े। परिवार जनों के बीच उचित सामंजस्य रहेगा। किसी प्रियजन से अचानक ही मुलाकात होना सबको खुशी प्रदान करेगा।
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन कोई रुकी हुई अथवा उधार दी हुई पेमेंट वापस मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। मकान, दुकान आदि से संबंधित रखरखाव और मरम्मत संबंधी प्लानिंग होगी। आपको अपने कार्यों तथा मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा। आर्थिक पक्ष भी मजबूत बनेगा। व्यवसायिक व्यवस्था बेहतरीन होगी। आप किसी भी तरह अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े कार्यों में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी। किसी को भी पैसे या माल उधार न दें। नुकसान हो सकता है। दांपत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ करने की बजाए अपने परिवार और व्यवसाय पर ध्यान दें।
● 500 साल पुराने इस मंदिर में मांगी हर मन्नत साल भर में हो जाती है पूरी..
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज के दिन इस समय कोई दुविधा बनी हुई है तो अनुभवी इंसान की सलाह से जरूर कोई हल मिलेगा। शांति व सुकून की चाह में किसी धार्मिक स्थल में भी कुछ समय व्यतीत होगा। विद्यार्थियों को मनचाहे इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिल जाएगा। पूरा ध्यान अपने कारोबार पर लगाएं। आप जिस कार्य को बहुत सहज और सरल समझ रहे थे, वह बहुत ही मुश्किल से भरा हुआ होगा। परंतु आप अपने दृढ़ निश्चय व आत्म बल बनाकर रखने से काफी हद तक सफलता प्राप्त कर सकते हैं। काम के साथ साथ पारिवारिक दायित्व का भी पूरा ध्यान रखें। इससे घर में सुखद माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी।
● प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। कुछ समय से चल रही चिंताओं से राहत मिलेगी। परिवार की लोगों की हर छोटी-मोटी जरूरत पूरा करने में आपको आनंद मिलेगा। कारोबारी मामले आपकी सूझबूझ से बेहतर होंगे। सिर्फ अधिक मेहनत और परिश्रम की जरूरत है। कार्य विस्तार संबंधी योजनाओं पर एक बार पुनर्विचार करना जरूरी है। इस समय पैसा लगाते समय बजट का भी ध्यान रखना आवश्यक है।परिवार में किसी बात को लेकर गलतफहमी की स्थिति बन सकती है। प्रेम प्रसंग में मर्यादा का ध्यान रखें।
● कहानी : दुखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी-चतुरसेन शास्त्री
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन अपने व्यक्तित्व और स्वभाव में लाया गया परिवर्तन बेहतरीन रहेगा। सामाजिक तथा पारिवारिक लोगों की तरफ से विशेष मान-सम्मान भी मिलेगा। घर में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति आगमन से किसी खास मुद्दे पर सकारात्मक विचार विमर्श भी होगा। किसी अपरिचित व्यक्ति से ज्यादा घुलना मिलना आपको नुकसान दे सकता है। अपनी कोई भी खास बात किसी से भी शेयर ना करें। कभी-कभी बहुत ज्यादा आत्म केंद्रित होना और ईगो की भावना रखने से आपसी संबंधों में कुछ तनाव आ सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा तथा घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल भरा खुशनुमा माहौल रहेगा।
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन अधिकतम समय परिवार जनों के साथ व्यतीत होगा। इससे घर में सुकून व शांति बड़ा वातावरण रहेगा। आपकी प्रतिभा और योग्यता का सामाजिक गतिविधियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। किसी योजना पर काम हो सकता है। पारिवारिक व्यवसाय में सभी सदस्यों को आपसी तालमेल बनाकर रखना जरूरी है। अभी किसी भी प्रकार का बदलाव या नया काम शुरू करने संबंधी कोई कार्यवाही ना करें। इस समय मार्केटिंग संबंधी व्यवसाय अधिक सफल रहेंगे। घर की देखभाल में जीवन साथी का उचित सहयोग आपको तनाव मुक्त रखेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
● प्रेरणादायक कहानी : सीख जो जीवन बदल दे
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात आपके व्यक्तित्व में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। परिवार में सुख-शांति आपके लिए प्राथमिकता रहेगी। कामकाज व परिवार में बेहतरीन तालमेल भी बना रहेगा। बच्चे तथा युवा अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित्त रहेंगे। इस समय कामकाज में नई उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं। आप अपनी योग्यता व प्रतिभा के बल पर कोई उपलब्धि भी हासिल करने में समर्थ रहेंगे। सिर्फ अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है। ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट को लेकर तनाव बना रहेगा। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। लेकिन प्रेम संबंधों के चलते घर में किसी प्रकार की कड़वाहट आ सकती हैं।
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज के दिन कुछ समय बाहरी गतिविधियों में व्यतीत करने से सामाजिक दायरा बढ़ेगा। और बेहतरीन संपर्क भी स्थापित होंगे। घर में मेहमानों के आगमन से आवभगत में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। कोई बड़ा निवेश करने के लिए भी समय उचित है। अपने प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता के साथ बिल्कुल भी लापरवाही ना करें। कुछ व्यवसायिक प्रतिद्वंद्वी आपके सामने कड़ी चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं। कार्य विस्तार संबंधी किसी योजना को कार्य रूप में परिणत करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल व सामंजस्य घर में खुशियां बढ़ायेगा। परंतु प्रेम प्रसंग बदनामी व अपयश का कारण बन सकते हैं।
● खूबसूरत दिखना है तो आज से अपनाएं ब्यूटी का सीटीएमपी फार्मूला, जानें क्या है ?
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.