ज्योतिषी

आज का राशिफल 14 दिसंबर 2023 : सरकारी नौकरी वालों को पब्लिक संबंधी कामों में धैर्य और शांति रखना जरूरी, पति-पत्नी का आपसी सामंजस्य होना जरूरी

paliwalwani
आज का राशिफल 14 दिसंबर 2023 : सरकारी नौकरी वालों को पब्लिक संबंधी कामों में धैर्य और शांति रखना जरूरी, पति-पत्नी का आपसी सामंजस्य होना जरूरी
आज का राशिफल 14 दिसंबर 2023 : सरकारी नौकरी वालों को पब्लिक संबंधी कामों में धैर्य और शांति रखना जरूरी, पति-पत्नी का आपसी सामंजस्य होना जरूरी

मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन इस समय सोच समझ कर लिया गया फैसला भविष्य में लाभदायक रहेगा। आपकी योग्यता और उचित कार्य प्रणाली आपके कार्यों में और अधिक गति देगी।घर में मांगलिक कार्यों के लिए रूपरेखा बनेगी। अपने व्यवसायिक गतिविधियों में बाहरी लोगों के दखल से परहेज करें। इस वक्त महिला वर्ग अपने व्यवसाय के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहेंगे। उचित परिणाम भी हासिल होंगे। पब्लिक रिलेशन तथा मीडिया संबंधित कार्यों में अधिक ध्यान दें।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन ग्रह गोचर अनुकूल बना हुआ है। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता व तनाव से राहत मिलेगी। भाइयों के साथ भी संबंध मधुर बनाने से पारिवारिक वातावरण में सुखद बदलाव आएगा। बिजनेस संबंधित छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देना जरूरी है। इस समय परिस्थितियां कुछ विपरीत बने हुए हैं। धैर्य रखें, जल्दी ही आपको नए व्यवसायिक अनुबंध मिलने वाले हैं। घर में शांति और खुशनुमा माहौल रहेगा। विपरीत लिंगी लोगों से दूरी बनाकर रखें।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आप अपनी व्यवहार कुशलता और सूझबूझ से किसी उलझे हुए कार्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। लोगों के बीच आपकी तारीफ होगी। किसी नजदीकी मित्र की कार्यप्रणाली में आपका योगदान रहेगा। पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में तालमेल रखना जरूरी है। कोई बाहरी इंसान परेशानी बढ़ा सकता है। व्यवसायिक गतिविधियां पहले की तरह ही चलती रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम करने की प्रणाली में कुछ बदलाव लाना चाहिए। पति-पत्नी के आपसी संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेंगे।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन समय अनुकूल है। अपने किसी खास प्रोजेक्ट में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। आपकी वाकपटुता तथा कार्य करने की शैली से लोग प्रभावित होंगें। दौड़-धूप की अधिकता भी आपके ऊपर हावी नहीं होगी। समय आर्थिक स्थितियों को और अधिक मजबूत करने के लिए अति उत्तम है। बिजनेस संबंधित मामले निपटाने के लिए समय अनुकूल है। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पुराने मतभेद समाप्त होंगे। किसी भी तरह की साझेदारी करने के लिए समय अनुकूल है। कुछ कई गतिविधियों की भी जानकारी मिलेगी।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन लोगों के साथ मुलाकात होगी। किसी समारोह में जाने का भी मौका मिलेगा। आपके मन में जो भी सपने या कल्पनाएं हैं, उन्हें साकार करने के लिए उपयुक्त समय है। आपकी मेहनत के अनुरूप अनुकूल परिणाम भी मिलेंगे। व्यवसाय संबंधी कुछ पॉज और खास फैसले तुरंत लेने पड़ सकते हैं। कलात्मक तथा ग्लैमर से जुड़े बिजनेस में खास सफलता मिलेगी। नौकरी के लिए कंपनियों में अपना बायोडाटा तथा प्रोफाइल भेजें। सफलता मिलने की संभावना है।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ समय आत्म मनन और और अपने व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए भी जरूर दें।गुस्से की वजह से स्थिति बिगड़ सकती हैं। संतान की किसी नकारात्मक गतिविधि का पता चलने से मन कुछ चिंतित रहेगा। हालांकि समय रहते आप समाधान भी निकाल लेंगे। टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े कामों में अचानक सफलता मिलेगी। सहयोगियों की मदद से आप कोई मिलने लेने में भी सक्षम रहेंगे। परंतु आर्थिक मामलों में काफी सोच समझकर निर्णय लें, किसी को भी पैसा या माल उधार ना दें। जोड़ो व घुटनों का दर्द बढ़ सकता है। 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको अपने किसी प्रिय मित्र की आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है, ऐसा करने से आपको सुकून ही मिलेगा। परिवारिक लोगों के साथ घर संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। मित्रों के साथ घूमने फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। व्यवसायिक गतिविधियों में योजनाओं को अंजाम देते वक्त उचित सोच विचार जरूर करें। सरकारी नौकरी वालों को पब्लिक संबंधी कामों में धैर्य और शांति रखना जरूरी है, वरना कार्यवाही हो सकती है। घर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पति-पत्नी का आपसी सामंजस्य होना जरूरी है। अपने स्वभाव मैं वक्त के अनुसार बदलाव लाने का प्रयास करें।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी खास विषय पर आपका ध्यान केंद्रित रहेगा साथ ही धार्मिक तथा आध्यात्मिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपको मानसिक सुकून देगा। किसी मित्र के सहायता से आर्थिक समस्या भी दूर होगी। दूसरों के मामले में दखल अंदाजी बिल्कुल ना करें।क्योंकि इसकी वजह से आपसी संबंधों में दूरियां आ सकती हैं। भूमि की खरीद-फरोख्त संबंधी किसी भी योजना को अभी स्थगित रखना ही उचित है। घर में खुशनुमा माहौल रहेगा।किसी पुराने मित्र से अचानक की मुलाकात रोमांचित करेगी।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन घर मे संबंधियों अथवा नजदीकी मित्र के आने से खुशी भरा माहौल रहेगा। संतान से संबंधित चल रही कोई चिंता दूर होने से राहत रहेगी। कुछ समय किसी धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें। व्यवसाय संबंधी कोई भी खास फैसला लेने से पहले घर के वरिष्ठ या किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें। इससे आपको उचित समाधान मिलेगा। ऑफिस की कार्यप्रणाली में सकारात्मक बदलाव आएगा। दांपत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा। घर की व्यवस्था भी उचित बनी रहेगी। 

 ┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ समय अपने रुचि पूर्ण और मन मुताबिक कार्यों के लिए जरूर निकालें। ऐसा करने से आपको सुकून और नई ऊर्जा महसूस होगी। परिवार संबंधी चल रही किसी समस्या का भी हल मिल सकता है। पब्लिक डीलिंग और मार्केटिंग संबंधी कामों में सफलता मिलेगी। ज्यादातर काम घर से ही फोन के जरीये पूरे हो जाएंगे। मशीनरी या लोहे संबंधित बिजनेस में अचानक कुछ खर्चे आ सकते हैं। दांपत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा।तथा घर मैं अनुशासन पूर्ण वातावरण रहेगा।

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपने व्यक्तिगत मामलों पर दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने निर्णय को प्राथमिकता देना आपके लिए उचित रहेगा।इस समय घर में किसी प्रकार के परिवर्तन संबंधी योजनाएं बनेंगी, वास्तु सम्मत नियमों के अनुसार काम करना ज्यादा उचित रहेगा। वक्त के अनुसार अपनी लाइफ स्टाइल में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। आपका हर काम में बहुत अधिक अनुशासन और रोक-टोक रखना दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पड़ोसियों के साथ संबंधों को खराब ना होने दें व्यावसायिक कामों में कर्मचारियों और स्टाफ की सलाह को महत्व दे। नए ऑर्डर मिल सकते हैं। 

┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन समय अनुकूल है। सिर्फ अवसरवादी हो कर अवसर का लाभ उठाने की जरूरत है। हालांकि आपको अपनी योग्यता के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होगी। किसी संत या अपने गुरु के सानिध्य में रहना आपको मानसिक शांति देगा। व्यवसायिक मामलों में आपकी सूझबूझ और योग्यता से कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है। मुश्किल समस्या का हल पाने में सक्षम रहेंगे। निवेश संबंधी गतिविधियों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ संबंध बेहतर बनाकर रखें।

   •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄

Paliwalwani.todays horoscope 14.December.2023

                                                                   अन्य खबर भी पढ़े : 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News