ज्योतिषी
आज का राशिफल : 2 दिसंबर 2021 - जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन
Paliwalwaniमेष राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपके जीवन में आ रही सभी रुकावटें दूर होंगी. रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. स्वास्थ बेहतर रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम है. क्या न करें-आज भावुकता में कोई निर्णय ना लें.
वृषभ राशि : दैनिक राशिफल
आज का दिन विद्यार्थियों एवं लेखकों के लिए बहुत ही अच्छा है. व्यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा. संतान की स्थिति मध्यम है. क्या न करें-आज के दिन गृह कलह ना करें.
मिथुन राशि : दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी, प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक है, भाइयों मित्रों का साथ होगा. क्या न करें-आज मां के स्वास्थ की अनदेखी ना करें.
कर्क राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, स्वास्थ की स्थिति अच्छी है, प्रेम में कुछ नयेपन का एहसास होगा. क्या न करें-आज के दिन किसी भी तरह का पूंजी निवेश ना करें.
सिंह राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, प्रेम की स्थिति अच्छी है. जीवनसाथी का पूरा साथ होगा. क्या न करें-आज के दिन किसी नए व्यापार की शुरुआत ना करें.
कन्या राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आप सितारों की तरह चमकेंगे. जिस चीज की जरूरत आपको होगी, उसकी उपलब्धता आसानी से होगी. प्रेम का साथ होगा. क्या न करें-आज कठोर भाषा का प्रयोग ना करें.
तुला राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी है, स्वास्थ ठीक रहेगा. क्या न करें-आज के दिन खुद पर नकारात्मक सोच को हावी ना होनें दें.
वृश्चिक राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. यात्रा में लाभ होगा. स्वास्थ मध्यम है. क्या न करें-आज के दिन आंखों की तकलीफ को हल्के में ना लें.
धनु राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपको शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. राजनीतिक लाभ मिलेगा. आपके स्वास्थ एवं प्रेम की स्थिति ठीक है. क्या न करें-आज पिता के स्वास्थ में लापरवाही ना करें.
मकर राशि : दैनिक राशिफल
आज आपका भाग्य आपके साथ रहेगा, यात्रा से लाभ होगा, प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम है. आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा. क्या न करें-आज कोर्ट कचहरी के चक्कर में ना पड़ें.
कुंभ राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका स्वास्थ मध्यम रहेगा, प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी है, जीवनसाथी का साथ होगा. क्या न करें-आज वाहन चलाते समय किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें.
मीन राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें-आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.