एप डाउनलोड करें

शादी का जश्न बना मातम: कुशीनगर में भीषण हादसा, दूल्हे के 3 भाइयों समेत 6 बारातियों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 21 Apr 2025 11:42 AM
विज्ञापन
शादी का जश्न बना मातम: कुशीनगर में भीषण हादसा, दूल्हे के 3 भाइयों समेत 6 बारातियों की दर्दनाक मौत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। रविवार रात बारात में शामिल होकर लौट रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दूल्हे के तीन चचेरे भाइयों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का सहारा लेना पड़ा।

कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई

यह हादसा रविवार रात करीब 10 बजे नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे पर हुआ। नरायनपुर चरगहा के रहने वाले गोपाल मद्धेशिया के बेटे विकास की बारात देवगांव गई थी। वापसी में आठ लोग ब्रेजा कार से लौट रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

मौके पर ही 6 की मौत

हादसे में हरेंद्र, योगेंद्र, रंजीत, मुकेश, कार चालक ओमप्रकाश और भीम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य, राजकिशोर और बजरंगी गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

शादी में छा गया मातम

 देवगांव में जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था जब हादसे की सूचना मिली। खुशियों के बीच मातम पसर गया। मंगल गीत थम गए और बाराती घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सोमवार को विदाई की रस्म नहीं हो सकी और मंडप सूना पड़ा रहा।

द्वार पूजा के बाद सभी लोग घर जाने की तैयारी कर रहे थे

दूल्हे के पिता गोपाल मद्धेशिया ने बताया कि द्वार पूजा के बाद सभी लोग घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी हादसे की खबर आई। उन्होंने कहा कि बेटे की शादी के दिन ही इतने करीबियों को खोना बेहद दर्दनाक है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next