एप डाउनलोड करें

काशी दर्शन स्कीम शुरू करने का फैसला किया UP सरकार ने : पांच धार्मिक स्थलों का दौरा महज 500 रुपए में...!

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 19 Feb 2024 09:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वाराणसी :

उत्तर प्रदेश सरकार  ने ’काशी दर्शन स्कीम’ शुरू करने का फैसला किया । उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि वो एक ऐसी स्कीम लॉन्च करने जा रही है, जिसके अंतर्गत कोई भी तीर्थयात्री वाराणसी के पांच धार्मिक स्थलों का दौरा महज 500 रुपए की मामूली लागत पर कर सकेंगे। 

काशी आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ’काशी दर्शन स्कीम’ शुरू करने का फैसला किया है। इस स्कीम के अनुसार, सरकार की ओर से एक एसी बस की व्यवस्था की जाएगी, जो कि सभी तीर्थयात्रियों को वाराणसी के पांच धार्मिक स्थलों का दौरा करवाएगी, जिसमें काशी विश्वनाथ, काल भैरव, दुर्गा और संकट मोचन मंदिर शामिल हैं।

इस यात्रा की शुरुआत वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से होगी। स्टेशन पर भी बुकिंग कराई जा सकती है। यह प्रस्ताव वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के माध्यम से मूर्त रूप लेगा। अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने वाराणसी में बड़े पैमाने पर मंदिरों का पुनरुद्धार और जीर्णोद्धार भी किया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next