एप डाउनलोड करें

कानपुर में दर्दनाक हादसा, मंदिर से लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 25 से ज्यादा की मौत, PM-CM ने जताया दुःख

उत्तर प्रदेश Published by: Pushplata Updated Sun, 02 Oct 2022 10:54 AM
विज्ञापन
कानपुर में दर्दनाक हादसा, मंदिर से लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 25 से ज्यादा की मौत, PM-CM ने जताया दुःख
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ये हादास कानपुर के गंभीरपुर गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कोरथा गांव रहने वाले श्रृद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। ये सभी वहां से लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया।

हादसा के वक्त ट्रॉली में करीब 50 लोग सावर थे। सभी घायलों को इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हैलेट अस्पताल में जारी है। मरने वालों में सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा सड़क किनारे खुदे गड्ढों की वजह से हुआ। बताया जा रहा है कि इसमें बारिश का पानी भरने के कारण यह तालाब के रूप में तब्दील हो चुका है।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मरने वाले के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने मरने वाले के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next