एप डाउनलोड करें

नई नवेली दुल्‍हन के साथ इतना बुरा सलूक!, तीन तलाक बोल गया शौहर, जब वजह आई सामने तो सब दातों से चबाने लगे नाखून

उत्तर प्रदेश Published by: Pushplata Sachan Updated Wed, 15 Jun 2022 06:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

क्या आप सोच भी सकते हो शादी के एक ही दिन मे किसी औरत का पती पत्नी की गलती के बिना ही उसे तलाक दे दे? ऐसा ही मामला मथुरा मे देखा गया था.

एक दुल्हन जो अभी बस विदा होकर ससुराल पहुंची ही थी की एक रात अपने ससुराल में बिताने के बाद दूसरे ही दिन ससुराल वालो ने उसे कम दहेज़ लाने के लिए उत्पीड़ित करना शुरू कर दिया। इसी वजह से वो अपनी शादी के दूसरे ही दिन मायके चली आई। उसके बाद एक महीने बाद अचानक से उसका शोहर उसके घर के दरवाजे पर आया और तीन तलाक बोलकर चला गया। इस पर पीड़ित दुल्हन ने मुक़दमा दर्ज करवाया हैं।

दरअसल कटरा मदारी खा निवासी सिमरन का निकाह जिब्राइल नामके व्यक्ति से हुआ था जो की मथुरा के खामनी का रहने वाला हैं। शादी के एक महीने बाद शोहर पीड़िता के दरवाजे पर आ पहुंचा और तीन तलाक बोलकर चला गया। जिससे पीड़िता काफी आहत हुई हैं और उसने मथुरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। इस मुक्क्दमे पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बतादे की सिमरन ने पुलिस को यह बताया हैं की वो स्नातक हैं जब की उनके पति अनपढ़ हैं। सिमरन ने यह आरोप लगाया है की ससुराल पहुंचते ही दहेज को लेकर उनका उत्पीड़न किया गया। उनके साथ मारपीट भी की गई है। जिसके चलते वो ससुराल में एक रात बिताने के बाद ही मायके आ गयी। इसके बाद उन्होंने अपने समाज के माध्यम से समझौता करने का भी प्रयास किया लेकिन उसके ससुराल वाले टस के मस नहीं हुए। और एक महीने बाद अचानक से सिमरन के घर के दरवाजे पर आके तीन बार तलाक बोलकर लौट गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next