एप डाउनलोड करें

Sawan : महंगे हुए काशी विश्‍वनाथ के दर्शन और पूजा, अब दर्शन के लिए देने होंगे इतने रुपये जानिए

उत्तर प्रदेश Published by: Pushplata Updated Wed, 13 Jul 2022 07:07 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सावन के महीने में भोलेनाथ के मंदिरो में भक्तो की भीड़ देखते ही बनती है। अगर आप भी भगवान शिव के भक्त है और भगवान शिव के कशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान की पूजा आरती श्रृंगार या फिर प्रसाद चढ़ाना चाहते है तो आज हम इस लेख में कशी विश्वनाथ मंदिर की में आपको भगवान शिव की आरती उनके खास दर्शन यह सब के लिए कितने पैसे देने होंगे चलिए बताते है इसके बारे में सब कुछ।

पावन महीने में काशी के शिवालय भक्तों के दर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। देवाधिदेव महादेव यानी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी तैयारियां जोरों पर हैं. विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने से दिव्य और भव्य रूप में निखरे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बीते आठ महीनों से भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ी है. विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद यह पहला सावन है, ऐसे में पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

हालांकि, इस सावन काशी विश्‍वनाथ के दर्शन और पूजा और महंगे हो गए हैं. सोमवार को बाबा विश्‍वनाथ की मंगला आरती से लेकर पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अधिक जेब ढीली करनी होगी। अन्य दिनों में कम पैसे खर्च करने होंगे, मगर सोमवार के दिन दर्शन और पूजा पूरे सावन भर महंगे रहेंगे।

सावन में दिन विशेष में पूजा के शुल्क में बढ़ोत्तरी

-सोमवार को मंगला आरती का शुल्क 2000 रुपए.
-सामान्य दिनों में मंगला आरती का शुल्क 1500 रुपए.
-सुगम दर्शन को सामान्य दिनों में खर्च करने होंगे 500 रुपए.
-सोमवार को सुगम दर्शन को खर्च करने होंगे 750 रुपये.
-मध्यान्ह भोग आरती, रात्रि श्रृंगार, सप्तर्षि आरती, भोग आरती के लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे.
-सावन में एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने का शुल्क 700 रुपये.
-सोमवार को पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के 3 हजार रुपये देने होंगे.
-सोमवार के अलावा अन्य दिनों में पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने को 2100 रुपये देने होंगे.
-श्रावण सन्यासी भोग सोमवार के लिए 7500 रुपए .
-श्रावण सन्यासी भोग अन्य दिनों के लिए 4500 रुपए.
-श्रावण श्रृंगार शुल्क 20 हजार देना होगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next