उत्तरप्रदेश । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास के बाहर बम मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर तुरंत बॉम्ब स्क्वाड की टीम पहुंच गई और छानबीन की गई। मुख्यमंत्री आवास के बाहर और उसके आसपास इलाकों में भी तलाशी ली गई। लेकिन बम नहीं मिला। मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि यह सूचना केवल अफवाह थी, कोई बम नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि टीम सूचना देने वाले को पकड़ने का प्रयास कर रही है। जैसे ही बम मिलने की सूचना मिली, तुरंत अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और सीएम योगी के आवास के अलावा आसपास के इलाकों में भी छानबीन की गई।